…और देखते ही देखते घर में भर गया कमर तक पानी
बांध कटने के पांच मिनट में बाढ़ का पानी वीरनगर में प्रवेश कर गया
बांध कटने के पांच मिनट में बाढ़ का पानी वीरनगर में प्रवेश कर गया. वीरनगर के रामानंद मंडल ने बताया कि देखते ही देखते घर में कमर से अधिक पानी हो गया. लोग सबसे पहले अपने बच्चों को सुरक्षित रिंग बांध पर पहुंचाया. लेकिन घर में रखा अनाज पूरी तरह बर्बाद हो गया. पवन मंडल, बबलू मंडल, ब्रजेश मंडल, संजय मंडल, मनीष कुमार मंडल के घर का आधा सामान पानी में बह गया. कुछ ही समान घर से सुरक्षित निकाल पाये. पुलिस राय ने बताया कि बांध कटने से अफरा-तफरी का माहौल था. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था. बाढ़ के पानी में पांच बकरी, दो गाय बह गयी. छोटे राय की दो गाय बह गयी. डब्लू राय, कैलाश राय, गुलशन राय, छतहरू राय, मुकेश पासवान, शंभु राय, सोने लाल राय की लगभग यही स्थिति है. सरोजनी देवी ने बताया कि अपने बच्चों को ननिहाल पहुंचा दिया. हम लोग सुबह का नाश्ता ही बना रहे थे कि बाढ़ का पानी घर में प्रवेश कर गया. सबसे पहले अपने अपने बच्चों को बाहर निकाला. घर का काफी समान बर्बाद हो गया. फर्नीचर वगैरह ही निकाल पाए. सुबह से भूखी हूं. रात में खाना मिलेगा की नहीं. लक्ष्मी देवी ने बतायी बांध क्षतिग्रस्त होते ही मैं बौखला गयी थी. पति बाहर कमाने गये थे. घर में अकेली थी. क्या करती बच्चे को ही केवल बाहर निकाल पायी. फूस के घर का सारा समान बह गया. बहुत से लोगों की फूस की झोपड़ी पानी के तेज बहाव में बह गयी.
तटबंध ध्वस्त होने की जांच कराए सरकार : सांसद
भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने तटबंध ध्वस्त होने को लेकर सरकार से जांच की मांग की है. उन्होंने बताया कि पदाधिकारी की गलतियों का खामियाजा यहां के लोग भोग रहे हैं. पदाधिकारियों ने रुपये की बर्बादी की है. उन्होंने कहा जांच में दोषी पाये जाने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जानी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है