पॉक्सो एक्ट की विशेष न्यायाधीश रंजीता कुमारी की अदालत में तीन अलग-अलग मामलों में चली सुनवाई के दौरान गुरुवार को विशेष लोक अभियोजक शंकर जय किशन मंडल ने मेडिकल जांच करने वाले चिकित्सकों के साथ अनुसंधानकर्ताओं की गवाही दर्ज करायी गयी. जिसमें मेडिकल ऑफिसर डॉ अल्पना मित्रा सहित कांड की अनुसंधानकर्ता वर्तमान में हाजीपुर वैशाली में कार्यरत एसआइ संध्या कुमारी ने कोर्ट पहुंच कर अपनी गवाही दी. गवाही के दौरान परीक्षण और प्रति परीक्षण के बाद वह वापस हाजीपुर लौट गयी. कटिहार में दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में होगी गवाही कटिहार जिला में 19 साल पूर्व दर्ज भ्रष्टाचार के मामले के आरोपित तत्कालीन जिला आपूर्ति पदाधिकारी के सरेंडर करने के बाद मामले में सुनवाई शुरू हो चुकी है. जानकारी के अनुसार मामले में कांड के अनुसंधानकर्ता सहित धावा दल में शामिल पदाधिकारियों को कोर्ट में उपस्थित होकर गवाही देने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है. उन्हें जल्द से जल्द कोर्ट में उपस्थित होकर गवाही दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है. फर्जी लोगों को खड़ा कर जमीन रजिस्ट्री कराने वाले नेता का बेल रिजेक्ट फर्जी लोगों को जमीन मालिक बना जमीन अपने नाम पर करवाने के मामले में जेल में बंद आरोपित की जमानत याचिका खारिज कर दी गयी. बता दें कि तीन दिन पूर्व ही मामले में जोगसर पुलिस ने कांड के आरोपित सनोज यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वर्तमान में सनोज यादव हम पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के पद पर हैं. जोगसर थाना में विगत जनवरी माह में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है