सजौर थाना क्षेत्र के झिटकिया गांव के समीप परबत्ती निवासी सूरज कुमार के साथ बुधवार सुबह आपसी विवाद में मारपीट की घटना घटी है. मामले को लेकर आवेदक द्वारा जहां एक तरफ सजौर थाना में लिखित आवेदन दिया गया. इसके बाद आवेदक मामले में जांच व कार्रवाई की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे. सजौर थाना में दिये गये आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया. जिन आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है उनमें कुछ आरोपित जदयू के महानगर अध्यक्ष राजदीप राजा पर हुए जानलेवा हमला और पुलिस द्वारा बरामद हथियार मामले के भी फरार आरोपित हैं. जदयू नेता पर हुए जानलेवा हमला मामले में दर्ज केस के गवाह सूरज कुमार उर्फ सूरज यादव भी हैं. सूरज कुमार की ओर से दर्ज कराये गये केस में आरोप लगाया गया है कि वह अपनी बाइक से अपने दोस्त दिलीप के साथ अपनी बहन के घर किशनपुर अमखोरिया जा रहे थे. जहां रास्ते में ही कार सवार कन्हाई यादव, पल्टू यादव उर्फ नरेंद्र यादव, छोटू यादव उर्फ गौरव सहित अन्य दो-तीन लोगों ने उन्हें रोक लिया. अगवा करने की कोशिश की. इसका विरोध करने पर मारपीट की. इसके बाद किसी तरह जान बचाकर भागे. सूरज कुमार ने एसएसपी को दिये आवेदन में आरोप लगाया है कि 1 जून को उक्त आरोपितों ने उनकी जमीन पर आकर उनके और उनके साथ मारपीट की थी, इसी को लेकर उक्त लोगों के विरुद्ध राजदीप कुमार राजा के लिखित आवेदन पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया गया था. इसके अलावा उक्त आरोपितों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी की थी. उनके घर से हथियार की बरामदगी की गयी. सजौर थानाध्यक्ष एसआइ सूरज सिंह ने बताया कि मारपीट कांड के आरोपी पूर्व के कांड में फरार आरोपी है मामले में जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है