19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार साल पूर्व छापेमारी के दौरान पुलिस पार्टी पर फेंका था बम, पेश हुआ अभियुक्त, आइओ की हुई गवाही

चार साल पूर्व छापेमारी के दौरान पुलिस पार्टी पर फेंका था बम, पेश हुआ अभियुक्त, आइओ की हुई गवाही

कहलगांव थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक स्थित नदिया टोला में छापेमारी के दौरान पुलिस पर बम फेंक हमला करने के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त को बुधवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया. 29 नवंबर 2020 को हुई बम फेंकने की घटना में इलाके के कुख्यात दिव्यांशु झा उर्फ सोनी झा की गिरफ्तारी की गयी थी, जो आज तक जेल में बंद है. एडीजे 11 में चल रही सुनवाई के दौरान बुधवार को जेल में बंद अभियुक्त दिव्यांशु झा को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. साथ ही मामले में कांड के उस वक्त अनुसंधानकर्ता बनाये गये पुलिस पदाधिकारी पुरुषोत्तम झा की गवाही दर्ज की गयी. इसके साथ ही उस वक्त पुलिस टीम द्वारा भारी मात्रा में जब्त किये गये हथियारों और असलहा को भी प्रदर्शन के तौर पर कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. बता दें कि पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में उक्त मामले के त्वरित निष्पादन को लेकर लगातार सुनवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि मामले में जल्द ही सभी गवाहों का बयान कोर्ट के समक्ष दर्ज कराया जायेगा और केस का निष्पादन किया जायेगा. क्या हुई थी घटना : चार साल पूर्व हुई इस घटना के बाद गिरफ्तारी और बरामदगी मामले में तत्कालीन कहलगांव थानाध्यक्ष सह एएसपी भरत सोनी के बयान पर केस दर्ज किया गया था. 29 नवंबर 2020 को पुलिस को समकालीन अभियान के दौरान जानकारी मिली थी कि कुछ दिन पूर्व ही हुए रंगदारी, हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के मामले का फरार अभियुक्त दिव्यांशु झा उर्फ सोनी झा अपने घर में अन्य अपराधियों के साथ जमा हुआ है. सूचना पर कहलगांव और रसलपुर थाना की विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गयी. घर की घेराबंदी कर जैसे ही पुलिस पदाधिकारी तत्कालीन रसलपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी, कहलगांव थाना के एएसआइ बबलू कुमार और सिपाही नईम पर बम फेंक कर हमला कर दिया. जिसमें उक्त तीनों ही पुलिसकर्मी गंभीररूप से घायल हो गये थे. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दिव्यांशु झा की गिरफ्तारी की. पुलिस ने दिव्यांशु झा के पास से मेड इन इटली लिखा पिस्टल सहित मोबाइल और एटीएम कार्ड बरामद किया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने घर की छापेमारी की. जिसमें एक बोरे में बंद मेड इन यूएसए लिखा पिस्टल, लोहे का एक कट्टा, लोहे का एक देसी रिवॉल्वर, लोहे का अर्धनिर्मित पिस्टल, पांच पीस पिस्टल का स्लाइडर, 7 पीस पिस्टल का बैरल, 9 एमएम की दो जिंदा गोली, 5.39 एमएम की एक जिंदा गोली, .315 बोर का फायर किया हुआ पिलेट, .315 बोर की एक जिंदा गोली, 7.65 एमएम का 30 खोखा, .315 का फायर किया हुआ पांच खोखा, 9 एमएम का फायर किया हुआ दो खोखा, पिस्टल के निर्माण व मरम्मत में इस्तेमाल किये जाने वाले सामान, एक गोली रखने का बिंदोलिया आदि की बरामदगी की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें