23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तलवार और हथियार के साथ दो गिरफ्तार

भीरुखुर्द पंचायत के चतुरचक में तलवार भांज रहे व थ्रीनट दिखा रहे दो भाइयों को गुरुवार देर शाम पुलिस ने थाना लायी

भीरखुर्द पंचायत के चतुरचक में तलवार भांज रहे व थ्रीनट दिखा रहे दो भाइयों को गुरुवार देर शाम पुलिस ने बंद घर से निकाल थाना लायी. दूसरे पक्ष के दो दर्जन से अधिक महिला-पुरुष थाना पर पहुंचे तथा दोनों भाइयों की शिकायत की. बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर गांव में प्रतिमा बैठायी गयी थी. विसर्जन बुधवार को हो गया था. बांस उखाड़ कर सड़क पर रखा था. एक बांस उखाड़ा नहीं जा सका था, जिससे दोनों भाइयों से बांस उखाड़ने को लेकर विवाद हुआ. थाना पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि दोनों भाई तलवार व थ्रीनट निकाल लिये. ग्रामीण आक्रोशित हो काफी संख्या में ग्रामीण जुट गये.भीड़ को देख दोनों भाइयों ने अपने घर का गेट बंद कर छत पर चढ़ गये. ग्रामीणों के अनुसार छत से ईंट-पत्थर चलाने लगे. कुछ लोग चोटिल हो गये. सूचना पर पहुंची सुलतानगंज पुलिस ने दोनों भाइयों गौतम पटेल व शंभु कुमार को पकड़ थाना लायी. पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है. जख्मी कृष्ण मोहन कुमार व सनी कुमार का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

सुलतानगंज से अपहृत लड़की शंभुगंज में मिली

नप क्षेत्र की एक लड़की का शादी की नीयत से अपहरण कर लेने के बाद लड़की पुलिस को शंभुगंज से मिल गयी. लड़की के मिलने के बाद प्रेमी युवक ने शंभुगंज थाना में समर्पण कर दिया.उसे सुलतानगंज पुलिस थाना पर लाकर पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है. महिला हेल्प डेस्क प्रभारी पुअनि संगम कुमारी ने बताया कि लड़की का बयान कराया जायेगा. 17 अगस्त की रात हथियार के बल पर लडकी को जबरन घर से ले जाने का नामजद प्राथमिकी थाना में लड़की के पिता ने दर्ज करायी थी. पुलिस आवश्यक कार्रवाई करते लडकी को तलाशने में सफलता पायी है.

महिला के साथ की मारपीट

परवत्ता थाना के राघोपुर में विपिन मंडल की पत्नी रूपम देवी से मारपीट की गयी. पीड़िता ने परवत्ता थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि घरेलू विवाद को लेकर प्रभात कुमार उर्फ पप्पू कुमार मंडल ने मारपीट की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें