परीक्षा सेंटर के बाहर में दो परीक्षार्थी भिड़े
विवि में पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा सोमवार को एक दर्जन से अधिक पीजी सेंटर पर चल रही. इस दौरान पीजी संस्कृत विभाग सेंटर के बाहर दो छात्र आपस में भिड़ गये. दोनों के बीच मारपीट हो गयी.
विवि में पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा सोमवार को एक दर्जन से अधिक पीजी सेंटर पर चल रही. इस दौरान पीजी संस्कृत विभाग सेंटर के बाहर दो छात्र आपस में भिड़ गये. दोनों के बीच मारपीट हो गयी. बताया जा रहा है कि दोनों छात्र पीजी मैथिली विभाग के थे, जो संस्कृत विभाग के सेंटर पर परीक्षा दे रहे हैं. घटना की जानकारी केंद्राधीक्षक ने मैथिली विभाग के हेड को दी है. हालांकि, किसी भी ओर से पुलिस से शिकायत नहीं की गयी है. परीक्षा देकर निकले कुछ छात्रों ने कहा कि परीक्षा के क्रम में एक छात्र को वीक्षक ने नकल के आरोप में पकड़ लिया. लेकिन एक अन्य छात्र पर वीक्षक की नजर नहीं गयी. परीक्षा समाप्त होने के बाद पड़काया छात्र ने दूसरे छात्र पर आरोप लगाया कि उसी ने नकल के आरोप में पकड़ाया है. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया. दोनों के बीच मारपीट हो गया. हालांकि छात्रों के बीच मारपीट के पीछे प्रेम-प्रसंग की भी चर्चा रही. उधर, मैथिली विभाग के हेड प्रो रामसेवक सिंह ने कहा कि घटना को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गयी है. मामले में लिखित शिकायत तक भी नहीं किया है. घटना घटी है तो केंद्राधीक्षक को एक्शन लेना चाहिए था. नकल करने वाले छात्र को निष्कासित कर सकते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है