नवगछिया झंडापुर में व्यवसायी पुत्र दिव्यांश के अपहरण मामले में पुलिस ने महिला आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित नवगछिया थाना के मक्खातकिया के किशुनदेव यादव की पत्नी ममता देवी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 30 नवंबर को रात करीब 11:30 बजे झंडापुर थाना को सूचना मिली कि झंडापुर के व्यवसायी दीपक पोद्दार के पुत्र दिव्यांश राज को दोपहर करीब 01:30 बजे स्कूल से लौटने के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने ईमली चौक झंडापुर से अपहरण कर 22 लाख रुपये फिरौती की मांग की. झंडापुर थाना में केस दर्ज किया गया. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी की ओर से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी. टीम में थानाध्यक्ष झंडापुर, डीआइयू व एसटीएफ टीम को शामिल किया गया. टीम ने मानवीय व तकनीकी अनुसंधान में अपहृत दिव्यांश राज सकुशल झंडापुर थानाक्षेत्र में मिल गया. घटना में संलिप्त अभियुक्त ममता देवी को पुलिस ने मक्खातकिया से गिरफ्तार की. पुलिस ने आरोपित महिला को जेल भेज दी.
नवगछिया के जावेद हबीब सैलून के पास से दो लोग हथियार के साथ गिरफ्तार
नवगछिया बाजार स्थित जावेद हबीब सैलून में दुल्हन का मैकअप करवाने आये दूर के रिश्ते में भाई को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार आरोपित नवगछिया थाना के मक्खातकिया निवासी मुकेश सिंह व खरीक थाना के कालूचक विश्वपुरिया निवासी आनंद सिंह है. पुलिस ने आरोपितों के पास से एक कट्टा, दो गोली बरामद किया. बताया गया कि दोनों आरोपित दूर के रिश्ते में दुल्हन का भाई लगेगा. नवगछिया पुलिस रात्रि गश्ती के क्रम में वाहन जांच के दौरान एक स्कॉर्पियो में सवार दो व्यक्ति मुकेश कुमार व आनंद सिंह के पास हथियार व गोली बरामद किया. आरोपितों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि रिश्तेदार में शादी समारोह है. जिसमें फायरिंग के उद्देश्य से रखे थे. इस संबंध में नवगछिया थाना में शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की. गश्ती टीम में पुअनि केशव चन्द, अपर थानाध्यक्ष अजहर अमीर शामिल थे. पुलिस ने दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया. प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ ओम प्रकाश, नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है