मकान मालिक पर घर से लाखों रुपये के सामान चोरी करवाने का आरोप, केस दर्ज

महिला ने मकान मालिक के विरुद्ध दर्ज कराया चोरी का केस

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 11:55 PM

मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के छत्रपति तालाब के समीप बाबा बासुकीनाथ कालोनी में किराये के मकान में रह रहे राकेश कुमार की पत्नी स्तुती ने मोजाहिदपुर थाना में आवेदन देकर अपने मकान मालिक पर चोरी करवाने का आरोप लगाया है. थाना को दिये गये आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि वह अपने पति व बच्चों के साथ अजीत झा के मकान में किराये पर रहती थी, बीते दिनों वह अपने मायके चली गई थी. जब मायके से लौटी तो मकान मालिक ने उन्हें मकान में घुसने नहीं दिया. और घर खाली करने को कहा, विगत 21 मई को जब वह घर खाली करने पहुंची तो उन्होंने अलमारी खोला, जिसमें रखे करीब 3.80 लाख रुपये के गहने, नकदी व अन्य सामान गायब थे. दुकान में घुसकर मारपीट व सामान क्षतिग्रस्त करने का आरोप, केस दर्ज कोतवाली थाना क्षेत्र के साेना पट्टी स्थित तीन कठिया गली में दुकान चलाने वाले प्रकाश कुमार जैन ने दो भाइयों के विरुद्ध दुकान में घुसकर मारपीट व सामानों को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में कोतवाली थाना में दिये गये आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. मंदरोजा लेन निवासी प्रकाश कुमार ने बताया कि राशिद रब्बानी और उसके भाई खालिद रब्बानी शनिवार को दुकान में घुस गये. जहां उनलोगों ने घटना को अंजाम दिया. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. राजबीर टॉवर सोसाइटी के बिल्डिंग स्थित इलेक्ट्रिक पैनल में लगी आग कटहलबाड़ी के समीप राजबीर टॉवर सोसाइटी के ए ब्लॉक के पार्किंग लॉट में रविवार रात करीब साढ़ै 8 बजे आग लग गयी. देखते ही देखते पूरी सोसाइटी के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटना की सूचना पाकर कुछ ही देर मे अग्निशमन विभाग की दो गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग ए ब्लॉक बिल्डिंग के पार्किंग में मौजूद इलेक्ट्रिसिटी पैनल में आग लगी थी. अग्निशमन विभाग की टीम ने बताया कि शॉट सर्किट की वजह से आग लगने की जानकारी मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version