// // भागलपुर से भटककर साहिबगंज पहुंची महिला व बच्ची को बाल संरक्षण पदाधिकारी ने परिवार से मिलाया

भागलपुर से भटककर साहिबगंज पहुंची महिला व बच्ची को बाल संरक्षण पदाधिकारी ने परिवार से मिलाया

मंगलवार को उसके पुत्र ने बताया कि मेरी मां मानसिक रोगी है और मेरी बेटी मेरी मां के बिना नहीं रह पाती है. बेटी के साथ मां घर से निकल गयी थी, लेकिन वह भटक कर साहिबगंज पहुंच गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2023 4:58 AM
an image

साहिबगंज : नगर क्षेत्र में पिछले चार दिन पहले बच्ची के साथ भटकती मिली महिला से बुधवार को उसका परिवार मिल गया. पिछले दिनों नगर क्षेत्र में बच्ची के साथ भटकती हुई अपर्णा रजक मिली थी. यह अफवाह फैली की महिला बच्चा चोर है. लेकिन वह महिला मूल रूप से बच्ची की दादी थी, जो मानसिक रूप से बीमार है. दोनों भागलपुर से भटककर साहिबगंज आ गयी थी. महिला थाना प्रभारी सुमित्रा कच्छप के माध्यम से महिला और बालिका को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. उसके बाद बाल कल्याण समिति और जिला बाल संरक्षण इकाई की पहल पर महिला और बच्ची को सुधार गृह में आवासित किया गया. महिला अपना पता बोलपुर बीरभूम पश्चिम बंगाल बता रही थी. इसके बाद जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी ने संपर्क किया. बीरभूम जिला में पुलिस के प्रयास से इस महिला के बेटे तक खबर पहुंची. महिला का पुत्र राकेश रजक भागलपुर क्षेत्र में प्रिंटिंग कंपनी में कार्य करता है. पश्चिम बंगाल स्थित उसके मालिक द्वारा भागलपुर तक खबर पहुंचायी गयी. उसने अपनी मां और बेटी के गुम होने की सूचना भागलपुर पुलिस को दी थी, लेकिन उससे पहले उसे बंगाल से खबर मिली कि मां और बेटी साहिबगंज में रह रही है.


महिला मानसिक रोगी है

मंगलवार को उसके पुत्र ने बताया कि मेरी मां मानसिक रोगी है और मेरी बेटी मेरी मां के बिना नहीं रह पाती है. बेटी के साथ मां घर से निकल गयी थी, लेकिन वह भटक कर साहिबगंज पहुंच गयी. बाल कल्याण समिति के कार्यालय में वह पहुंचती है. सभी कागजात को जमा करता है. उसके उपरांत मंथन नमक सामाजिक संस्था द्वारा महिला और पुत्र की काउंसलिंग की गयी. इसके पश्चात मां और बेटी को उसे सौंप दिया गया. अपनी बेटी और मां को पकड़ युवक भावुक हो गया. कहा कि मैं लगातार अपनी मां और बेटी की तलाश में भटक रहा था. इस अवसर पर बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी, बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ सुरेंद्रनाथ तिवारी, नगर महिला थाना प्रभारी सुमित्रा कच्छप, मंथन संस्था के समन्वयक अमन कुमार उपस्थित रहे.

Also Read: साहिबगंज : फोरलेन का मुआवजा लेकर मकान नहीं गिराया तो रैयतों पर कार्रवाई तय

Exit mobile version