= कजरैली में प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला, प्रेमी के पिता की पिटाई के बाद हो गयी थी मौत
प्रतिनिधि,नाथनगर
कजरैली थाना क्षेत्र के कुमरथ गांव निवासी भूषण पासवान की हत्या मामले में फरार चल रही लड़की की मां कुसुम देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. महिला कुसुम देवी मुख्य आरोपित व लड़की का पिता रफू पासवान की पत्नी है. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस कांड में अब तक दो आरोपित को जेल भेजा जा चुका है. भूषण पासवान का बेटा और रफू पासवान की बेटी के बीच प्रेम प्रसंग था. लडकी की दूसरी जगह शादी लग चुकी थी. बावजूद वह लड़के से बात करती थी. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में मारपीट हुई. इसमें प्रेमी के पिता भूषण पासवान की लडकी पक्ष के लोगों ने जम कर पिटाई कर दी थी. भूषण की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी.आज भी पुलिसकर्मियों की सुरक्षा मे जी रहे हैं हिमांंशु के परिजन
इससे पहले कजरैली थानाक्षेत्र के गौराचौकी में 2017 मेें प्रेमी हिमांंशु की हत्या लड़कीवालों ने कर दी थी. हिमांशु यादव ने बगल की लड़की से प्रेम के बाद शादी कर ली थी. लड़कीवालों ने पंचायत बुला कर फैसला लिया. इसके बाद लाठी, गोली -बंदूक लेकर लड़के के घर पहुंच गये और हिमांंशु की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. लड़की को भी प्रेमी के घर से घसीटते हुए ले गये. लडकी जिंदा है या मर गयी, आज तक पता नहीं चल पाया है. बाद में सभी 20 आरोपितों को उम्रकैद कि सजा हुई. तब से आज तक हिमांंशु के परिजन पुलिस सुरक्षा के बीच जी रहे हैं. उनके घर पर आज भी पुलिस जवान तैनात है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है