झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत औलियाबाद की बाला देवी पति राजेश मिश्र ने झंडापुर थाना में मारपीट का आवेदन दिया है. आवेदन में लिखा है कि छह सितंबर की शाम घर के पिछवाड़े में खड़ी थी, तभी औलियाबाद की सरस्वती देवी पति अभिषेक कुमार मिश्र, मृत्युंजय मिश्र पिता रामावतार मिश्र बिना कुछ कहे सुने मेरा बाल पकड़ कर जमीन पर पटक दिया. मृत्युंजय मिश्र ने मवेशी बांधने वाला खूंटा उखाड़ कर बड़ी ही निर्दयता से पीटने लगा. सरस्वती देवी ने गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया. मैं बुरी तरह जख्मी हो वही बेहोश होकर गिर गयी. कान की बाली छिनतई का आरोप लगाया है. मेरे नाबालिग पुत्र ने किसी तरह मुझे होश में लाया. जख्मी महिला का इलाज बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. अभियुक्त ने सपरिवार जान से मारकर कोसी में फेंकने की धमकी दी है. पीड़िता ने प्रशासन से आवेदन पर केस दर्ज कर जांचोपरांत न्यायोचित कानूनी कार्रवाई की गुहार लगायी है. झंडापुर पुलिस मामले की जांच में जुटी.
शाॅर्ट सर्किट से लगी आग, हजारों की क्षति
थाना क्षेत्र अंतर्गत अंगारी गांव में बुधवार की रात शाॅर्ट सर्किट से आग लगने से अंगारी के बालेश्वर साह का वासा जल कर राख हो गया. आग की लपटें इतनी भयानक थी कि आग को बुझाने में लोग नाकाम रहे. काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया, तो पूरा वासा जलकर राख हो चुका था. राहत की बात यह थी जिस वासा में आग लगी वह आबादी से थोड़ा हट कर था, जिससे अन्य किसी का नुकसान नहीं हुआ. बालेश्वर साह के वासा में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. सूचना मिलने पर जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची.शराब के नशा में हंगामा कर रहे दो आरोपित धराये
ढोलबज्जा थाना की पुलिस ने भगत सिंह चौक पर शराब के नशा में हंगामा कर रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित ढोलबज्जा बाजार के गोविंद कुमार साह, संजय राम है. पुलिस ने दोनों आरोपित की मेडिकल जांच करायी, तो शराब पीने की पुष्टि हुई. दोनों आरोपितों के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने दोनों को जेल भेजने के लिए न्यायालय में उपस्थित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है