16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घास काटने के शक पर महिला से मारपीट, केस दर्ज

थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनगामा की परवीन खातून ने मारपीट को लेकर बिहपुर थाने में आवेदन देकर केस दर्ज करायी है

बिहपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनगामा की परवीन खातून ने मारपीट को लेकर बिहपुर थाने में आवेदन देकर केस दर्ज करायी है. आवेदन में लिखा है कि पिछले 10 दिनों से गौरीपुर के किसान लूडो चौधरी के खेत में मकई फसल कटाई कर रही थी. आठ मई को किसान से पूछ कर उन्हीं के खेत से एक बोझा घास ले लिया और घर के लिए निकल गयी. घास के वजन से थक कर घास वही रख कर आराम करने लगी, तभी बभनगामा वार्ड 10 के लखन चौधरी अपना ट्रैक्टर रोक कर उतरा और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए कहा कि घास किस बाप के खेत से लायी है. जब इसका विरोध किया, तो बाल पकड़ कर उठा कर पटक दिया और सीना पर बैठ कर फाइट फिर लाठी से मारपीट की. इस दौरान अर्धनग्न हो गयी. ग्रामीणों ने उसे सीएचसी बिहपुर में इलाज के लिए पहुंचाया. बिहपुर प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांचोपरांत दोषी पर कार्रवाई होगी.बिहपुर बभनगामा के अमलेश कुमार चौधरी पिता विनोदानंद चौधरी ने फसल लूट, रंगदारी व जान से मारने की धमकी देने को लेकर बिहपुर थाने में केस दर्ज कराया है. आवेदन में कहा कि नौ मई की रात करीब आठ बजे बभनगामा बहियार में अपने खेत में मकई फसल तैयार करवा रहा था, तभी मो आशिक, मो मनशूर व पांच अज्ञात नकाबपोश लाठी-डंडे व आग्नेयास्त्र से लैस होकर खेत पर आकर 50 हजार रुपये की रंगदारी की मांग करने लगे. विरोध करने पर भाई से मारपीट की. दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की. इस दौरान हम सभी जान बचा कर खेत से भाग गये. सौ बोरा मकई फसल लूट लिया. रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी है. बिहपुर प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें