23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में महिला को पीट कर किया जख्मी

थाना क्षेत्र के इंग्लिश चिचरौन गांव के वार्ड 10 के पड़ोसी दबंगों ने सोमवार को एक महिला से जमीन विवाद में जमकर मारपीट की. मारपीट में महिला बुरी तरह से जख्मी हो गयी

थाना क्षेत्र के इंग्लिश चिचरौन गांव के वार्ड 10 के पड़ोसी दबंगों ने सोमवार को एक महिला से जमीन विवाद में जमकर मारपीट की. मारपीट में महिला बुरी तरह से जख्मी हो गयी. स्थानीय पुलिस ने इलाज के लिए महिला को रेफरल अस्पताल भेजा. इंग्लिश चिचरौन की महिला गीता देवी (55) पति दीनानाथ साह अपने घर में थी. अचानक पड़ोस के दबंग राजू साह, गोपाल साह, शिवनारायण साह, विभा देवी, संध्या देवी सहित 10 लोग घर में घुस कर महिला को घसीटकर सड़क पर ले आये और लाठी, डंडे व रॉड से मारपीट की. महिला बेहोश होकर सड़क किनारे गिर गयी. दबंगों ने महिला के घर का सारा सामान फेंक कर दीवार को खंती से क्षतिग्रस्त कर दिया. महिला से मारपीट के दौरान आसपास के कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मारपीट की घटना के बाद महिला डरी सहमी थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी. अकबरनगर पुलिस को महिला की स्थिति को देख इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सुलतानगंज भेज दिया. महिला के सिर में गहरा जख्म है. अकबरनगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि फिलहाल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस महिला के आवेदन के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है.

मारपीट में कई जख्मी

थाना क्षेत्र में रविवार को दो पक्षों में मारपीट के दौरान तीन लोग घायल हो गये. चिकित्सक ने बताया की एक पक्ष से फुलो देवी व चोमू मांझी व दूसरे पक्ष से पंचू मांझी जख्मी है. इधर एक घायल आशीष कुमार, कासिमपुर व कोलगामा के रितु कुमारी को घायल अवस्था में रेफरल अस्पताल लाया गया. सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल में किये जाने के बाद सभी अस्पताल से चले गये.

ट्रेन के चपेट में आने से व्यक्ति घायल

सुलतानगंज-भागलपुर रेलखंड के अबजूगंज हॉल्ट के समीप रेलवे लाइन किनारे प्लास्टिक बोतल चुनने के दौरान ट्रेन के झटका से एक अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी की पहचान मिरहट्टी निवासी अशोक तांती (50) के रुप में हुयी है. बताया गया कि घायल प्लास्टिक बोतल चुनकर कबाड़ में बेचने का काम करता था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें