16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News : पंचायती में सुलह के नाम पर महिला की बेरहमी से पिटाई

क्षेत्र में एक महिला की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. एक सोशल साइट पर वीडियो अपलोड किया गया है. पुलिस अब पीटने वाले की तलाश कर रही है.

क्षेत्र में एक महिला की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. एक सोशल साइट पर वीडियो अपलोड किया गया है. पुलिस अब पीटने वाले की तलाश कर रही है. बताया जाता है कि महिला का ससुराल वालों से विवाद हुआ है. उस पर एक अन्य लड़के के साथ फरार होने का भी आरोप है. इसकी सुलह के लिए पंचायत बुलायी गई थी, जिसमें महिला की पिटाई की गयी है. महिला काफी आरजू करती रही पर आरोपी लोग उन्हें पीटते रहे. उधर, महिला के पति ने महिला के कथित प्रेमी पर पत्नी को भगाने का केस दर्ज कराया है. बताया जाता है कि मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के दिग्घी किशनपुर स्थित ससुराल से बीते 14 मई को विवाहिता अपने सात महीने के लड़के को लेकर फरार हो गयी. मामले में दो दिन पहले पति ने नाथनगर बाबूटोला के युवक नितेश कुमार पर पत्नी को भगाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था. जिसमें दो अन्य युवकों पर महिला को भगाने में सहयोग करने का भी आरोप है. उधर, बुधवार को लड़की वालों ने लड़के से पिता को पंचायत के लिए बाबूटोला बुलाया, जहां उनके साथ लोगों ने मारपीट की.

पिटाई के वीडियो को परिजन कह रहे गायब महिला का, ऑडियो में महिला कह रही मेरी नहीं

लड़की वाले समाज के कुछ लोगों के साथ नाथनगर थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि जिस लड़के पर महिला के पति ने केस किया है वह रोज की तरह आज भी बाबूटोला में ही है. बेटी को ससुराल वालों ने ही गायब कर दिया है. लड़की के पिता के मुताबिक आयदिन बेटी को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे. इतना ही नहीं मारने-पीटने लगते थे. कई बार हमने बेटी के ससुराल जाकर शांति से रहने के लिए परिवार वालों को समझाया था. उन्हे विश्वास है कि बेटी के ससुराल वाले ने ही मेरे नाती और बेटी को गायब कराया है. वहीं लडकी एक ओडियो सामने आया है जिसे गायब हुई महिला का बताया जा रहा है. इसमें वो खुद को दिल्ली में बता रही है और मारपीट वाले वीडियो को अपना नहीं बता रही है. हालांकि, प्रभात खबर किसी ओडियो और वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि गायब महिला के पिता समेत समाज के लोगों ने आकर महिला को पीटने का वीडियो थाना को उपलब्ध कराया है. मधुसुदनपुर थानाध्यक्ष को वीडियो की सत्यता की जांच कराने के लिए कहा गया है. बरामदगी के बाद मामला स्पष्ट हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें