खाना बनाने के दौरान महिला झुलसी, स्थिति गंभीर
खाना बनाने के दौरान महिला झुलसी, स्थिति गंभीर
खाना बनाते समय कटिहार के आजमनगर थाना क्षेत्र के जलकी गांव की मंजूरा खातून (65) बुरी तरह झुलस गयी है. शुक्रवार से महिला का इलाज भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल में चल रहा है. यहां घायल महिला ने बताया कि गुरुवार वह अपने घर में थी. परिवार के लोगों के लिए खाना पका रही थी. खाना बनाने के बाद वह गैस का नॉब बंद करना भूल गयी. कुछ देर बाद रसोई में लौटकर जैसे ही माचिस जलायाी पूरे रसोई घर में आग भभक गयी. जिसमें वह झुलस गयी. महिला ने बताया कि उनके दो बेटे और 3 बेटियां हैं. शराब की दो छोटी बोतलों के साथ दो गिरफ्तार इशाकचक थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी में शराब लेकर जा रहे दो लोगों को पुलिस ने देर रात पकड़ लिया. पकड़े गये लोगों में शिवपुरी कॉलोनी निवासी उज्जवल कुमार और मिरजानहाट निवासी राजा सिन्हा शामिल हैं. दोनों के पास से एक-एक छोटी बोतल शराब की बरामदगी की गयी है. बता दें कि पुलिस शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए विशेष अभियान चला रही है. जिसके तहत जिला के सभी थाना पुलिस अपने स्तर से अभियान चला रही है. आज से लागू हो जायेगा नया आपराधिक कानून, लोगों को किया जायेगा जागरूक पहली जुलाई यानी आज से पूरे देश में बनाये गये नये आपराधिक कानूनों को लागू कर दिया जायेगा. इसको लेकर जहां पिछले कुछ हफ्तों से पुलिस पदाधिकारियों, अभियोजन पदाधिकारियों व अन्य पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सोमवार को नये आपराधिक कानून के लागू होने को लेकर सभी थानाध्यक्षों को अपने अपने थाना में जनता के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया है. जिसमें लागू किये गये नये आपराधिक कानून को लेकर लोगों के बीच जागरूकता लायी जायेगी. इधर रविवार को वरीय पुलिस अधिकारियों ने कनीय पदाधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से नये कानूनों को लेकर कई दिशा निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है