मवेशी ने पटका, इलाज के दौरान महिला की मौत
मवेशी ने पटका, इलाज के दौरान महिला की मौत
कहलगांव के एकचारी थाना क्षेत्र के रानी दियारा इलाके में 19 जुलाई को खेत से लौट रही महिला को मवेशी ने उठा कर पटक दिया था. घटना के बाद घायल महिला को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती थी. जहां रविवार देर रात उनकी मौत हो गयी. बरारी पुलिस ने मृतका के पति सोने लाल मंडल का बयान दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. टेंपो के धक्के से वृद्धा घायल, डायल 112 ने कराया भर्ती
तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा पेट्रोल पंप के पास सोमवार सुबह टेंपो के धक्के से एक वृद्धा घायल हो गयी. इस बात की सूचना डायल 112 को दी गयी. जिसके बाद 112 की टीम ने मौके पर पहुंच कर वृद्धा को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लेकर गयी. जहां उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस देर शाम तक उसके परिजनों का पता लगाने में जुटी रही. मारपीट कर घर का सामान लूटने का आरोप बरारी थाना क्षेत्र के फेरी रोड निवासी विशाल कुमार और शिव गंगा कुमार उनके साथ हुई मारपीट और घर के सामानों की लूट की शिकायत लेकर बरारी थाना पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि इलाके के कुछ दबंग उनके घर में जबरन घुसकर पूरे परिवार के साथ मारपीट किया और घर का सारा सामान लूट कर भाग गये. आवेदकों ने मामले में पुलिस से सुरक्षा के लिए सहयोग की मांग की है. तिलकामांझी में दो और जोगसर में एक बाइक चोरी का केस दर्ज शहर में बाइक चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. तिलकामांझी थाना में इसको लेकर दो केस दर्ज कराये गये हैं. जिसमें मुंगेर जिला के संग्रामपुर निवासी रोहित कुमार झा ने दर्ज कराया है. उनकी बाइक 19 जुलाई को तिलकामांझी स्थित एक निजी क्लिनिक के बाहर से चोरी हो गयी. दूसरा मामला सबौर के छोटी सरधो निवासी मननजय कुमार ने दर्ज कराया है. उनकी बाइक 20 जुलाई को जेल रोड स्थित एसबीआइ बैंक के बाहर से चोरी हो गयी. पटना निवासी आदमपुर में रहने वाले राकेश कुमार की बाइक 20 जुलाई की रात खलीफाबाग चौक के समीप एक रेस्टोरेंट के बाहर से चोरी हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है