प्राइवेट नर्सिंग होम में आपरेशन के बाद महिला की मौत, हंगामा

शाहकुंड मुख्य बाजार असरगंज चौक के समीप वर्षा सेवा सदन के प्राइवेट नर्सिंग होम में रविवार की देर रात अमरपुर थाना क्षेत्र कुशमाहा पाठकी गांव की महिला ललिता देवी (30) की आपरेशन के बाद मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 11:29 PM

शाहकुंड मुख्य बाजार असरगंज चौक के समीप वर्षा सेवा सदन के प्राइवेट नर्सिंग होम में रविवार की देर रात अमरपुर थाना क्षेत्र कुशमाहा पाठकी गांव की महिला ललिता देवी (30) की आपरेशन के बाद मौत हो गयी. महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों ने हंगामा किया. महिला की मौत खबर सुनते ही सोमवार के सुबह आसपास गांव के रिश्तेदार पहुंचे और हंगामा करने लगे. हंगामा की सूचना पर थानाध्यक्ष जयनाथ शरण मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर शव को थाना ले गये. पति कुबेर मंडल ने वर्षा सेवा केंद्र के 10 डाक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा थाना में केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. मृत महिला के पति ने आवेदन में बताया कि रविवार की शाम पत्नी ललिता देवी को वर्षा सेवा सदन प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज कराने पहुंचे, तो डाक्टरों ने मरीज को देख बच्चादानी का आपरेशन जल्द कराने की नसीहत दी. आपरेशन के एवज में डाॅक्टरों ने एक लाख रुपये की मांग की, 50 हजार रुपये दिये. डाॅक्टरों ने बताया कि बिना चीर फाड़ के यूटरस का आपरेशन कर बच्चादानी निकाल दूंगा. आपरेशन के बाद महिला के शरीर से रक्त स्राव अधिक होने से मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद डाॅक्टरों ने परिजनों और शव को बाहर कर नर्सिंग होम में ताला जड़ फरार हो गये. परिजनों ने डाॅक्टरों पर चिट्ठा फाड़ धक्का मुक्की कर भगा देने का आरोप लगाया है. नर्सिंग होम बंद होने के बाद परिजन कार्रवाई की मांग को ले बाहर अड़े रहे. इसके पूर्व शिवशंकरपुर और पचरुखी के नर्सिंग होम में इलाज में लापरवाही से महिला की मौत हो चुकी है, लेकिन मामला रफा दफा हो गया. शाहकुंड में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम में एक के बाद एक महिला की मौत हो रही है और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी जांच तक नहीं कर रहे हैं. वर्षा सेवा केंद्र के संचालक असरगंज के बताये जा रहे हैं.

वर्षा सेवा सदन के 10 कर्मियों पर लापरवाही का आरोप

मृत महिला के पति ने नसिँग होम के डाॅ आरके क्रिसलय, डाॅ ए कुमार, डाॅ प्रिया कुमारी, डाॅ नीतीश दुबे, मीरा नारी शक्ति शिवशंकरपुर के संचालक सहित 10 लोगों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. सीएचसी प्रभारी डाॅ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि शाहकुंड में एक भी नर्सिंग होम को लाइसेंस प्राप्त नहीं है. कार्रवाई के लिए रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेजी गयी है. सिविल सर्जन अशोक प्रसाद ने बताया कि प्रभारी से जानकारी प्राप्त कर जांच करा कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version