गंगा स्नान को आयी महिला की सड़क हादसे में मौत

गंगा स्नान को आयी महिला की सड़क हादसे में मौत

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 10:35 PM

छठ पर्व को लेकर भागलपुर में गंगा स्नान कर वापस लौटने के क्रम में रजौन निवासी महिला सड़क हादसे में घायल हो गयी थी. स्थानीय अस्पताल से रेफर किये जाने के बाद उन्हें मायागंज अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतका रजौन थाना क्षेत्र के श्यामपुर टेकनी निवासी पप्पू यादव की पत्नी संजू देवी (40) है. बुधवार को बरारी पुलिस ने मृतका के पति का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पप्पू यादव ने बताया कि उनकी पत्नी मंगलवार को अन्य व्रतियों के साथ गंगा स्नान करने बाइक पर सवार होकर भागलपुर आयी थी. वह बाइक पर पीछे बैठ कर लौट रही थी. तभी रजौन थाना क्षेत्र के धोबिया पोखर के समीप तेज रफ्तार अज्ञात हाइवा ट्रक के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी पत्नी की बाइक में धक्का मार दिया. इसमें बाइक चालक और उनकी पत्नी दोनों ही घायल हो गये. दोपहर के वक्त ही ही वे लोग संजू देवी को लेकर मायागंज अस्पताल पहुंचे गये. जहां इलाज के क्रम में मंगलवार रात चिकित्कों ने उनकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया. मृतका के पति ने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार धक्का मारने के बाद हाइवा चालक तेजी से अपने ट्रक को लेकर रजौन की ओर भागा था. देसी व विदेशी शराब की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार बबरगंज थाना क्षेत्र के गंगा विहार कॉलोनी में एक घर से चल रहे शराब के अवैध कारोबार का खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने शराब के एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर उसके घर से देसी और विदेशी शराब की खेप बरामद की है. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुकत ओम प्रकाश के घर से कुल 15 लीटर शराब बरामद की गयी है. 8 लीटर विदेशी शराब और 7 लीटर देसी शराब की खेप की बरामदगी की गयी है. मंगलवार देर शाम हुई गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मामले में अपने बयान पर केस दर्ज कर आरोपित को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्त ओम प्रकाश ने शराब के धंधे को लेकर पुलिस को कई अहम जानकारी भी दी है. इसका सत्यापन कर पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी है. बबरगंज थानाध्यक्ष एसआइ रविशंकर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी थी. गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version