भागलपुर. सदर अस्पताल में सोमवार को मुंदीचक में रहने वाली 40 साल की ज्योति देवी की मौत हो गयी. मौत के बाद इनका कोरोना सैंपल लिया गया. जिसमें ये पॉजिटिव पायी गयी. जिसके बाद लाश को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परिजनों को सौंप दिया गया. शव का बरारी श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया.
ज्योति देवी झारखंड के साहिबगंज की रहने वाली थी. उसे मुंदीचक में रहने वाले एक रिश्तेदार ने अपने घर पर रहने के लिए बुलाया था. 16 जुलाई को ज्योति मुंदीचक पहुंची. परिजन 17 जुलाई को पटना चले गये. रविवार रात अचानक ज्योति को तेज खांसी होने लगी. सोमवार की सुबह खांसी के साथ ही उसकी सांस फूलने लगी. जिसके बाद परिजन निजी नर्सिग होम लेकर इसे गये.
प्राइवेट में इस मरीज को कोई डॉक्टर नहीं मिला, तो सीधे ये लोग सदर अस्पताल आये. हालत गंभीर देखते हुए उसे बाद में इमरजेंसी में भर्ती किया गया. यहां डॉ अभिषेक ने इलाज शुरू किया. लेकिन महिला को बचाया नहीं जा सका.