बरहेट में सड़क हादसे में घायल महिला की मौत
बरहेट में सड़क हादसे में घायल महिला की मौत
साहिबगंज (झारखंड) के तीनपहाड़ स्थित सालभंद्रा वार्ड संख्या 1 के रहने वाले जोहन मरांडी की पत्नी संतोशिला हेम्ब्रम गुरुवार को बरहेट में हुए सड़क हादसे में घायल हो गयी थी. घटना के बाद उन्हें पहले बरहेट स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां से उनकी स्थिति गंभीर पाकर भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान ही गुरुवार रात घायल महिला की मौत हो गयी. शुक्रवार को बरारी पुलिस ने मृतक के पति का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पति जोहन मरांडी ने बताया कि गुरुवार को वह अपनी पत्नी को बाइक पर लेकर बरहेट स्थित सिंदुरपुर जा रहे थे. जहां तलबड़िया के समीप अचानक उनकी पत्नी चलती बाइक से गिर कर बुरी तरह घायल हो गयी थी. चोरी मामले में दो महिलाओं को ट्रांजिट रिमांड पर ले गयी पंजाब पुलिस पंजाब के बठिंडा में पुलिस अधिकारी के घर से 21 लाख के जेवरात चाेरी मामले में गुरुवार को गिरफ्तार दो महिलाओं को भागलपुर कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. जहां पुलिस ने कोर्ट से 96 घंटे का ट्रांजिट रिमांड दिये जाने की अर्जी दी. अर्जी स्वीकृत होने के बाद पंजाब पुलिस गिरफ्तार दोनों महिलाओं को लेकर अपने साथ पटना चली गयी. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने प्रदर्श के तौर पर महिलाओं के पास से बरामद भारी मात्रा में गलाया हुआ सोना प्रस्तुत किया है. जिसे लेकर पंजाब पुलिस अपने साथ ले गयी. बताया जा रहा है कि मामले में भारी मात्रा में हीरे की भी चोरी की गयी थी. जिसको लेकर पंजाब पुलिस गिरफ्तार महिलाओं से पूछताछ करेगी. गिरफ्तार महिलओं में कहलगांव शिवकुमारी पहाड़ गांव की दो महिला रूबी कुमारी व बंटी कुमारी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है