कटोरिया में हुए सड़क हादसे में महिला की मौत

कटोरिया में हुए सड़क हादसे में महिला की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 10:28 PM

बांका जिला के कटोरिया स्थित सुईया थाना क्षेत्र में शनिवार को हुए सड़क हादसे में लेटवा तेतरिया निवासी किरण देवी सड़क हादसे में घायल हो गयी थी. जिन्हें इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लाया गया था. जहां इलाज के दौरान शनिवार देर रात ही उनकी मौत हो गयी. मामले में मृतका की बेटी सुलेखा कुमारी का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका की बेटी ने बताया कि शनिवार शाम उनकी मां शौच के लिए सड़क पर जा रही थी. इसी दौरान गांव के ही रंजीत कुमार यादव ने तेजी और लापरवाही से बाइक चलाते हुए उनकी मां को धक्का मार दिया था. नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर अपहरण करने का आरोप, केस दर्ज तिलकामांझी के जवारीपुर की रहने वाली एक महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण किये जाने की शिकायत तिलकामांझी थाना में की है. उन्होंने बताया कि उनके पड़ोसी मुकेश पासवान ने उनकी बेटी को बहला फुसला कर उसका अपहरण कर लिया है. और जब उसके परिवार के लोगों से इस संंबंध में वे लोग बात करने गये तो उन लोगों गाली गलौज और धमकी देना शुरू कर दिया. दिये गये आवेदन के आधार पर तिलकामांझी पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है. एसएसपी आवास के सामने से टोटो चोरी, कोतवाली से बाइक उड़ाया वाहन चोरी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. विगत दो दिनों में शहरी क्षेत्र में वाहन चोरी के दो मामलों में केस दर्ज कराया गया है. मिरजानहाट इलाके के रहने वाले विजय कुमार की टोटो एसएसपी आवास से बाहर से चोरी हो गयी. विगत 26 दिसंबर 2024 को हुई घटना को लेकर उन्होंने तिलकामांझी थाना में केस दर्ज कराया है. इधर तहबलपुर के रहने वाले अशोक कुमार मंडल की बाइक शनिवार को सूजागंज मुख्य बाजार से चोरी हो गयी. इस संंबंध में कोतवाली थाना को दिये गये आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया गया है. फैक्ट्री की जमीन विवाद मामले में दोनों पक्षों ने थाना को दिया आवेदन औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के रानी तालाब स्थित एक फैक्ट्री की जमीन के विवाद को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाना को आवेदन दिया गया है. एक पक्ष की ओर से कोलकाता निवासी अनीता नारायण ने आवेदन दिया है. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से कटिहार निवासी उमेश सिंह ने आवेदन दिया है. दोनों ही मामलों में दावा किया गया है कि जमीन पर उनका अधिकार है. मामले को लेकर एसडीएम के समक्ष फैसला लिये जाने की बात कही गयी. सूजागंज बाजार में हुए विवाद मामले में काउंटर केस दर्ज कोतवाली क्षेत्र के सूजागंज बाजार स्थित एक दुकान में हुए विवाद और मारपीट मामले में दोनों पक्षों की ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर काउंटर केस दर्ज कराया गया है. एक पक्ष की ओर से मंदरोजा चौक निवासी अजीत कुमार ने आवेदन दिया है. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से मोहद्दीनगर निवासी बालेश्वर प्रसाद साह ने आवेदन दिया है. अभियुक्त को ट्रेन से लेकर पहुंची पुलिस रविवार को पीरपैंती पुलिस की लापरवाही सामने आयी. मारपीट के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त को पीरपैंती पुलिस रविवार को ट्रेन से लेकर भागलपुर पहुंची. जिसके बाद उसका मेडिकल जांच कराया गया और पुलिस ऑफिस में फिंगर प्रिंट रिकॉर्ड करने के बाद उसे कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गय. उक्त मामला प्रकाश में आने के बाद वरीय पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच का निर्देश दिया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आवश्यक कार्रवाई करने की की भी बात कही गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version