गोपालपुर. कालिंदी नगर में सोमवार की सुबह रोशनी कुमारी (21) पति रितेश कुमार की संदेहास्पद स्थिति में मौत का मामला प्रकाश में आया है. महिला के परिजन गला दबा कर हत्या करने की बात कह रहे हैं. मायका वालों ने आठ लाख रुपये दहेज नहीं देने पर गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. घटना की सूचना मिलने पर गोपालपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. ससुराल के सभी लोग फरार हैं. महिला के दोनों बच्चे भी गायब हैं. मायका वालों ने चार पहिया गाड़ी खरीदने के लिए आठ लाख रुपये नहीं देने पर सास सरिता देवी, ससुर खोखो सिंह और ननद मील टोला की अंजू देवी पर गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगाया है. भाई सतीश नगर खगड़िया के गोविंद कुमार पिता भालेंद्र सिंह ने बताया कि वर्ष 2020 में बहन की शादी कालिंदी नगर के रितेश कुमार से हुई थी. शादी के समय दो लाख रुपये दहेज दिया था. शादी के बाद पति रितेश कुमार, ससुर व सास बार-बार और रुपये दहेज में लाने के लिए दबाव दे मारपीट करते थे. इसके पूर्व ससुराल वालों ने बाइक की मांग को लेकर बहन की पिटाई की थी, जो बाद में दी थी. इसके पहले पलंग, कुर्सी-टेबल दिया गया था. पांच दिन पूर्व मेरी बहन की पिटाई को लेकर गांव में पंचायत हुई थी. पंचायत में मेरी बहन की सास, ससुर और ननद ने हम लोगों से गाली गलौज कर कहा कि अपनी बेटी को ले जाइए नहीं, तो मार देंगे. परिवार वाले बार-बार मेरी बहन को मारने की धमकी देते थे. कई बार उसे घर से भगा भी दिया था. पूर्व में महिला थाना नवगछिया में आवेेदन दिया था. सात अप्रैल को मेरी बहन की ससुराल वालों ने पिटाई की थी. आठ अप्रैल को महिला थाना नवगछिया में आवेेदन दिया गया था. थानाध्यक्ष ने लड़के को बुला कर डांट फटकार कर मारपीट नहीं करने का हिदायत दी थी, लेकिन पिटाई का सिलसिला जारी रहा. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि महिला की संदेहास्पद मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है. परिजनों ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर प्रथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है