संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत, हत्या का आरोप

सनोखर थाना क्षेत्र के कुशाहापुर गांव में एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 12:50 AM

सनोखर थाना क्षेत्र के कुशाहापुर गांव में एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है, मृतक सोनू अंसारी की पत्नी खुशबू खातून(20) है. सूचना पर सनोखर पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और शव को जब्त कर जांच प्रक्रिया शुरू की. गांव में कोई इसे आत्महत्या, तो कोई हत्या बता रहा है. घटना रात के करीब 12 बजे की बतायी जा रही है. मृतका के पति और सास का कहना है कि रात में अचानक पेट में दर्द हुआ और तुरंत उसकी मौत हो गयी. मृतका की मां नसीमा खातून बेटी की गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगायी है. मेरी बेटी से दामाद और उसकी सास हमेशा मारपीट करते थे. छह साल पूर्व बेटी की शादी हुई थी. एक दिन भी बेटी इनके घर खुश नहीं रही है. जब भी बात होती थी, तो घर में झगड़ा होने की ही सूचना मिलती थी. सनोखर थानाध्यक्ष रणतेज भारती, एसआई पीके गुप्ता, मनोज कुमार, दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना एफएसएल टीम को दी. मौके पर एफएसएल टीम भागलपुर के वरीय पदाधिकारी ब्रजेश कुमार अपनी टीम के सदस्यों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. पिछले दो घंटे की जांच में कई जगहों से सैंपल लिया और प्रयोगशाला ले गये. कागजी प्रकिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा गया. मृत महिला को चार साल पुत्र और दो की पुत्री है. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. शव को देखने ग्रामीण की भीड़ लग गयी थी. सनोखर थानाध्यक्ष रणतेज भारती ने बताया कि घटना की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगी. मां नसीमा खातून के बयान पर दामाद, सास पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

मिट्टी लोड ट्रक और ट्रैक्टर जब्त, केस दर्ज

झंडापुर थाना क्षेत्र में जिला खनन विभाग के पदाधिकारी की अगुवाई में छापेमारी में अवैध मिट्टी लोड एक ट्रक व एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया है. उक्त ट्रक व ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. सोमवार को झंडापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि इस संबंध में खनन पदाधिकारी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version