महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत, हत्या का आरोप

सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के अमडंडा थाना क्षेत्र के सुरमनिया गांव में संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 1:15 AM

सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के अमडंडा थाना क्षेत्र के सुरमनिया गांव में संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है. मृतक मंजो देवी (46) पति सुनील मंडल सुरमनिया गांव है. महिला के परिजनों ने गला दवा का हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. घटना की सूचना पर अमडंडा थाना पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना की सूचना पा कर कहलगांव डीएसपी शिवानंद सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक परिजनों से पूछताछ की और पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. परिजनों का कहना है कि ससुराल वालों ने उसकी गला दवा कर हत्या कर दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

लोडेड हथियार व तीन जिंदा कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार

एकचारी बड़ी मोहनपुर में काली पूजा पर लगे मेले में अपराध करने की नीयत से घूम रहे कुख्यात अपराधी को एसडीपीओ 2 के नेतृत्व में गठित टीम ने रविवार की सुबह तीन बजे हथियार व गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. प्रेसवार्ता में एसडीपीओ 2 अर्जुन कुमार गुप्ता ने बताया कि एकचारी थानाध्यक्ष शैलश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि छोटी मोहनपुर के गरीब मंडल का पुत्र चंद्रिका मंडल (30) से किसी का झगड़ा हुआ था. बदला लेने की नीयत से वह मेला में हथियार के साथ मौजूद है. उन्होंने इसकी सूचना एसएसपी सहित एसडीपीओ 2 को दी. तत्काल एसडीपीओ 2 के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मेला में खोजबीन की जाने लगी. इस बीच अपराधी ने मेला में पुलिस टीम को देख भागने का प्रयास किया, जिसे खदेड़ कर टीम ने पकड़ लिया. जांच में उसकी कमर से एक लोडेड देसी पिस्टल व एक थैले में तीन जिंदा 315 बोर का कारतूस बरामद हुआ. आरोपित के आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में अधिकारी ने बताया कि इस पर दुष्कर्म, मारपीट व आर्म्स एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज है, जबकि अन्य मामलों की जानकारी जुटायी जा रही है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष पुअनि शैलश कुमार व थाना में पदस्थ पुलिस बल के रवि रंजन, राजेश राम व सावन कुमार शामिल थे. वर्ष 2021 में एसटीएफ रेड में यह अपराधी कुल्हड़िया के साथ शामिल था व पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया था. उस समय एनकाउंटर में कुल्हड़िया की मौत हो गयी थी व उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. फिलहाल वह जमानत पर बाहर था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version