Bhagalpur news बहन के यहां जा रही महिला की ट्रेन से कट कर मौत

कटिहार-बरौनी रेल खंड पर नवगछिया व कटारिया रेलवे स्टेशन के बीच बानिकपुर हाल्ट के समीप रेल पटरी पार करने के दौरान ट्रेन से कट कर महिला की मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:05 AM

कटिहार-बरौनी रेल खंड पर नवगछिया व कटारिया रेलवे स्टेशन के बीच बानिकपुर हाल्ट के समीप रेल पटरी पार करने के दौरान ट्रेन से कट कर महिला की मौत हो गयी. कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के जरलाही गांव स्थित शीश टोला गुड़ मेला के सुरेश मंडल की पत्नी गीता देवी की रविवार सुबह ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. हादसा उस समय हुआ जब महिला घने कुहासे में अपनी बहन के घर बनिया गांव जा रही थी. महिला शनिवार को अपने घर से निकली थी और शनिवार की रात रंगरा थाना क्षेत्र मुरली गांव में अपनी बहन बेटी-दामाद राज कुमार सिंह के घर रुकी थी. रविवार की अल सुबह वह मुरली से बनिया गांव अपनी बड़ी बहन और बहनोई ब्रह्मदेव सिंह के घर जाने निकली थीं. बनिया में उन्हें अपनी बहन, बहनोई और उनके बच्चों से मिलना था. सुबह होने से क्षेत्र में घना कुहासा था. महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार ट्रेन आ गयी. घने कोहरे से उन्हें ट्रेन दिखाई नहीं दी और वह ट्रेन की चपेट में आ गयी. मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. गीता देवी की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया. बहन, बहनोई और अन्य परिजन शोक में डूब गये. आसपास के ग्रामीण भी घटना स्थल पर पहुंच गये. घटना की सूचना मिलने के बाद रंगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में कहा कि कुहासे से यह हादसा हुआ. रंगरा थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.

तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, पति ने लगायी न्याय की गुहार

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गयी. मामला प्रकाश में आते पति ने थाना में आवेदन देकर नामजद केस दर्ज कराया है. पीड़ित पति ने बताया कि पत्नी मिल में काम करती थी. हर रोज की तरह काम करने 10 जनवरी को गयी, जो लौट कर घर नहीं आयी. खोजबीन करने पर पता चला कि बगल के एक गांव के एक युवक शादी का झांसा देकर बहला-फुसला कर अपने साथ लेकर भाग गया है. पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version