महिला की हत्या कर शव को नदी में दफनाया, बरामद

बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत करमपुर गांव से गायब एक महिला के शव को पुलिस ने मंगलवार की रात को बरामद कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 11:44 PM

जगदीशपुर. बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत करमपुर गांव से गायब एक महिला के शव को पुलिस ने मंगलवार की रात को बरामद कर लिया है. गायब महिला रेणू कुमारी के भाई इंद्र कुमार की शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस दो दिनों से उसकी खोजबीन में जुटी थी. आखिरकार पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को पिस्ता व कोयली खुटाहा गांव के स्थित जोगिया नदी में एक जगह खोद कर बाहर निकाला. उससे पहले दिन में भी खुदाई की गयी थी, लेकिन उस समय सफलता नहीं मिली थी. रात में खोजबीन के बाद एक जगह पर दफन शव को खोद कर बाहर निकाल लिया गया. बाईपास थानाध्यक्ष सूरज कुमार वैभव ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. पति रजनीश दास सहित अन्य आरोपित घर से फरार हो चुके हैं. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पत्नी व बच्चा रहते बनाया था पत्नी, अंजान थी रेणू जगदीशपुर. करमपुर गांव से गायब महिला रेणू देवी व रजनीश दास आपस में दूर के रिश्तेदार थे. जिससे रजनीश का रेणू के घर अक्सर आना-जाना था. मृतक का भाई इंद्र कुमार ने बताया कि उसका घर मूल रूप से सन्हौला के महेशपुर गांव था, लेकिन वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ अलीगंज में रहती थी. रेणू भी अलीगंज में ही रह रही थी, जहां रजनीश दास आता-जाता था. इस दौरान उसने रेणू को अपने प्रेम के जाल में फंसाया. उसे पढ़ाई का खर्च देने और नौकरी लगवाने का झांसा देकर शादी के लिए प्रेरित करने लगा. इस दौरान उसने रेणू के सारे सर्टिफिकेट रख लिया और शादी का दबाव बनाने लगा. रेणू शादी के लिए तैयार हुई. करीब 20 दिन पहले रजनीश दास पत्नी बना कर उसे घर ले गया. इससे पहले रेणू के आधार कार्ड को भी चेंज करा कर पति के स्थान पर अपना नाम करवा दिया. जब रेणू रजनीश के साथ करमपुर पहुंची, तो पता चला कि रजनीश पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं. इस बात पर रेणू और रजनीश में लड़ाई होने लगी. इधर दो दिन पहले रेणू के घरवालों को सूचना मिली की रेणू के साथ उसके ससुराल वाले मारपीट करते हैं, लेकिन डर से रेणू के परिजन वहां नहीं गये. दो दिन पहले सूचना मिली की रेणू की हत्या कर दी गयी है, तो परिजन कुछ लोगों के साथ करमपुर पहुंचे. घर में कोई मौजूद नहीं था. भाई ने रजनीश दास सहित अन्य लोगों पर हत्या कर शव को गायब करने का संदेह जताते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. आखिरकार पुलिस ने शव को भी बरामद कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version