गोपालपुर थाना के सिघिंया मकंदपुर में दहेज में बाइक व सोने का चेन नहीं देने पर महिला की जहर खिला कर हत्या कर दी गयी. मृतक महिला सिघिंया मकंदपुर के मुन्ना साह की पत्नी रंजन देवी है. मायका वालों ने बताया कि सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना के तुरकी लड़ैया की रंजना देवी की शादी सिघिंया मकंदपुर के मुन्ना साह से नवंबर वर्ष 2021 में हुई थी. शादी में उपहार में तीन लाख रुपये नकद दिया था. ससुराल वाले दहेज में बाइक व सोने की चेन की मांग कर रहे थे. लड़की का पति, देवर मंटू सिंह, सास दहेज की मांग कर रहे थे. दहेज नहीं देने पर रंजन देवी को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. देवर दहेज नहीं देने पर बार-बार हत्या की धमकी दे रहा था. रविवार की सुबह तीन बजे देवर ने फोन कर बताया कि आपकी लड़की खत्म हो गयी. रंजन देवी के शव का पोस्टमार्टम भागलपुर अस्पताल में करवाया गया. गोपालपुर थाने में आवेदन देने गये, तो वहां से लौटा दिया. पुलिस पदाधिकारी आरोपित से मिले है. गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने इस संबंध में कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बताया.
टोटो पलटने से एक जख्मी, मायागंज रेफर
सुलतानगंज-भागलपुर मुख्य मार्ग नासोपुर के समीप एक टोटो पलटने से टोटो पर सवार एक यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हवेली खड़गपुर के जख्मी नीतीश कुमार को रेफरल अस्पताल में डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज,भागलपुर रेफर कर दिया.
ट्रक चालक की लापरवाही से ट्रक व तेल टैंकर में हुई टक्कर
बीते मंगलवार को सड़क दुर्घटना में मृतक मोनू खान के भाई मो फुल खान ने झंडापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि ट्रक चालक की लापरवाही से ट्रक और तेल टैंकर में टक्कर हुई. इस हादसे में मेरे भाई मो मोनू खान की मृत्यु हो गयी. बिहपुर प्रखंड के झंडापुर थानांतर्गत दयालपुर चौक के पास एनएच-31 पर ट्रक व तेल टेंकर में आमने सामने की टक्कर में तेल टेंकर के खलासी की मौत हो गयी, जबकि तेल टेंकर का चालक गंभीर रूप से घायल था. उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए बिहपुर सीएचसी से डाॅक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया था. तेल टेंकर के मृतक खलासी की पहचान बेगूसराय जिले के देवना के मोनू खान व घायल तेल टेंकर चालक की पहचान बेगूसराय जिले के बरौनी थानाक्षेत्र के पपरौल वार्ड 11 के मौलानाबाद के अनवर के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार टाइल्स लदा ट्रक आरजे 16जीए 5781 राजस्थान से भागलपुर जा रहा था.तेल टैंकर खगड़िया जा रहा था. मंगलवार की सुबह लगभग चार बजे दयालपुर चौक के पास दोनों में आमने-सामने टक्कर हो गयी, जिसमें ट्रक सड़क किनारे ही पलट गया. ट्रक का चालक व खलासी को हल्की चोट लगी है. झंडापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है