Bhagalpur news पति के साथ नहीं रहने की गुहार लेकर थाना पहुंची महिला

सुलतानगंज थाना के महिला हेल्प डेस्क में रविवार को एक महिला पहुंची और पति के साथ नहीं रहने व वह जहां जाना चाहती है वहां भेजने की गुहार लगाई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 11:02 PM

सुलतानगंज थाना के महिला हेल्प डेस्क में रविवार को एक महिला पहुंची और पति के साथ नहीं रहने व वह जहां जाना चाहती है वहां भेजने की गुहार लगाई. इस दौरान महिला सिपाही ने जब उससे परिजनों का नंबर मांगा तो वह देने से इनकार कर दिया. अंत में उनके मोबाइल से परिजन का नंबर निकाल कर काउंसिलिंग के लिए पति व मायके वाले को सूचना दी गयी. इसके बाद महिला का मौसा, भाई व पति ने थाना पहुंचे और उसे साथ जाने का कहा तो वह तैयार नहीं हुई. पूछताछ में पति ने बताया कि 16 वर्ष पूर्व शादी हरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. जिससे दो पुत्र भी हैं. कहा कि बीते कुछ माह से मेरी पत्नी किसी और से बातचीत करती है. इसकी सूचना उसके परिजनों को दिया गया था. कहा कि मैं भुवनेश्वर में मजदूरी कर परिवार का जीवन यापन करता हूं. शनिवार को पत्नी को बस से लेकर ट्रेन पकड़ने जसीडीह जा रहा था. तभी तारापुर में मुझे पानी लाने भेज भेजकर एक पुत्र को लेकर फरार हो गयी. मामले में थाना पुलिस ने बताया कि परिजन को काउंसिलिंग के बुलाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version