एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट पर गंगा स्नान के दौरान डूबने लगीं तीन महिलाएं, गोताखोरों ने बचाया
एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट पर गंगा स्नान के दौरान डूबने लगीं तीन महिलाएं, गोताखोरों ने बचाया
बरारी थाना क्षेत्र के खंजरपुर स्थित एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट पर सोमवार दिन में गंगा स्नान के दौरान तीन महिलाएं अचानक अनियंत्रित होकर गहरे पानी में चली गयी. देखते ही देखते गंगा घाट पर अफरा-तफरी मच गयी. यह देख गंगा मित्र गोताखोरों ने फौरन गंगा नदी में छलांग लगायी और डूबी रही महिलाओं को बचाया. वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने समझदारी दिखाते हुए लोगों को शांत कराया. सोमवार को भी गंगा स्नान करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी थी. इसी दौरान गंगा स्नान के लिए सीढ़ी से उतर रही तीन महिलाओं का अचानक पैर फिसल गया. देखते ही देखते वे लोग डूबने लगी. इस पर वहां स्नान कर रहे अन्य लोगाें ने मदद के लिए आवाज लगाना शुरू किया. इसके बाद वहां मौजूद गोताखोरों ने महिलाओं को बचाया. घटना सोमवार दिन करीब 11 बजे की बतायी जा रही है. एसडीआरएफ के सदस्यों ने बताया कि गंगा घाटों पर उनकी टीम लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. साथ ही स्थानीय गोताखोरों की भी मदद ली जा रही है. बच्चे के गले से सोने की चकती काट भाग रहे तीन में से दो चोर धराये, पोल से बांधकर पीटा
जोगसर थाना क्षेत्र के घंटाघर चौक के समीप राधा रानी सिन्हा रोड स्थित एक क्लिनिक के बाहर अपनी मां के साथ खड़ी बच्ची के गले से तीन शातिर सोने की चकती काट ली और भागने लगे. यह देख बच्ची की मां ने शोर मचाना शुरू किया. जिस पर स्थानीय लोगों ने चोरों काे खदेड़ा. लोगों को दो चोरों को पकड़ लिया.पहले तो स्थानीय लोगों ने उसके साथ मारपीट की और फिर पोल में रस्सी से बांध दिया. पकड़े गये दोनों चोरों को लोगों ने डायल 112 की टीम को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया.
सबौर क्षेत्र की रहने वाली खुशबू कुमारी भी जोगसर थाना पहुंची. जहां उन्होंने बताया कि वह सोमवार को अपनी 6 साल की बेटी ऋषिका को लेकर डॉक्टर से मिलने आयी थी. जहां वह अपने नंबर का इंतजार करते हुए क्लिनिक वाली गली से बाहर आ गयी. इसी दौरान पीछे से आये तीन चोरों में से एक ने बच्ची के गले में लगी सोने की चकती को डोरी सहित काट लिया और भागने लगे. शोर मचाने पर वहां से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने तीन चोरों में से दो को पकड़ लिया. मिली जानकारी के अनुसार मामले को लेकर खुशबू कुमारी ने जोगसर थाना में लिखित शिकायत की है. जिसमें पकड़े गये दो चोरों सहित तीसरे को नामजद अभियुक्त बनाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये चोरों की निशानदेही पर तीसरे की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है