18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज हत्या की आरोपित महिला ने किया सरेंडर

दहेज हत्या की आरोपित महिला ने किया सरेंडर

गोराडीह थाना में दो माह पूर्व दर्ज दहेज हत्या के एक मामले में फरार आरोपित महिला ने सरेंडर कर दिया है. गुरुवार को सीजेएम कोर्ट के समक्ष सरेंडर किये जाने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आरोपित महिला गोराडीह की ही रहने वाली रुकमनी देवी है. इधर सबौर थाना में दर्ज हथियार के साथ डकैती की योजना बनाने के मामले के आरोपित कुंदन यादव की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर भी सुनवाई करते हुए उसे खारिज कर दिया गया है. अमृता पांडेय मौत मामले में नये सबूतों की है पुलिस को तलाश जोगसर थाना क्षेत्र के आदमपुर घाट रोड स्थित अपार्टमेंट के फ्लैट में भोजपुरी एक्ट्रेस अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला था. उक्त मामले में जहां एक तरफ सिविल सर्जन की ओर से पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर रिओपिनियन के लिए टीम गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. वहीं दूसरी तरफ मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंट कर हत्या करने के मामले में नये सबूतों को तलाश कर रही है. मामले में एफएसएल के वैज्ञानिकों से भी संपर्क करने की बात कही गयी है. डूबे युवक का मिला शव, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम बरारी क्षेत्र के कुप्पा घाट के सामने दियारा से वापस लौट रहा मायागंज निवासी बुनील पासवान (35) गंगा नदी में डूब गया था. परिजनों ने खोजबीन करते हुए खुद ही बुनील का शव गंगा के उसपर दियारा में सुबह करीब साढ़े 9 बजे घाट के किनारे पानी में बरामद किया गया. इसके बाद इसकी सूचना बरारी पुलिस को दी गयी. बरारी पुलिस ने मृतक के परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने बताया कि बुनील की शादी नहीं हुई थी. वह तीन भाइयों में मंझला था. वहीं कभी टोटो चलाकर तो कभी मजदूरी कर वह अपना अपने परिवार का घर चलाता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें