ज्वेलरी शॉप से गहने चुराने की महिला आरोपित को मिली औपबंधिक जमानत

ज्वेलरी शॉप से गहने चुराने की महिला आरोपित को मिली औपबंधिक जमानत

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 9:34 PM

कोतवाली थाना में दर्ज ज्वेलरी शॉप में गहनों की चोरी मामले में जेल में बंद महिला आरोपित जमालपुर निवासी रिंकू देवी की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर सुनवाई की गयी. मामले में सुनवाई करते हुए गुरुवार को सीजेएम कोर्ट ने आरोपित को एक माह की औपबंधिक जमानत दी है. मामले में आरोपित की ओर से मामले की सुनवाई और पुलिस की जांच में सहयोग करने की बात कही गयी. ऐसा नहीं करने पर मिली औपबंधिक जमानत को रद्द करने की बात कही गयी. इधर बाइपास थाना में दर्ज आर्म्स एक्ट के मामले के आरेापित रमेश कुमार यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया. मिनी गन फैक्ट्री को किस आधार पर भेजा गया बांका जेल, पता करने को कहा तातरपुर थाना में विगत फरवरी माह में हुए मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन मामले में एडीजे 16 की अदालत में चल रही सुनवाई के दौरान बांका जेल में बंद आरोपित के बेटे से किसी ने फोन कर 80 हजार रुपये की डिमांड की थी. उक्त मामले में जांच को लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी को पत्र लिखा गया है. इधर मामले में कोर्ट ने यह भी पता करने को कहा है कि आखिर कैसे भागलपुर के अभियुक्त को बांका जेल भेजा गया. कोर्ट ने इस बात का भी उल्लेख किया है कि एक बंदी मो सलाउद्दीन के बांका जेल में रहने की वजह से सुनवाई के दौरान उसके उपस्थापन में बाधा आ रही है. एक माह में 28 केस व 12 से अधिक वारंट में 40 गिरफ्तार इशाकचक पुलिस ने विगत एक माह में 28 केस और 12 से अधिक वारंटों का निष्पादन करते हुए 40 लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में उपस्थापन कराया है. बुधवार देर शाम चलाये गये विशेष अभियान के तहत भी इशाकचक थाना पुलिस ने गैर जमानती वारंटी कबाड़ी टोला निवासी मो परवेज को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही नीलाम पत्र के अभियुक्त रितेश कुमार वर्मा को भी गिरफ्तार किया गया. रितेश कुमार वर्मा के विरुद्ध यूको बैंक का बकाया 5 लाख 71 हजार 712 रुपये का नीलाम पत्र जारी है. सभी आरोपितों को कोर्ट के समक्ष उपस्थित कराया गया. इधर बरारी पुलिस ने भी एक वारंटी को गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट में उपस्थित कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version