महिला का सिरकटा नंगधड़ंग शव बरामद, भाई ने मामला दर्ज कराया

बाखरपुर थानाक्षेत्र के बाबूपुर बहियार में बुधवार को ग्रामीणों ने एक नंगधड़ंग महिला का सिर कटा शव देख कर पुलिस को सूचना दी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 1:18 AM

पीरपैंती. बाखरपुर थानाक्षेत्र के बाबूपुर बहियार में बुधवार को ग्रामीणों ने एक नंगधड़ंग महिला का सिर कटा शव देख कर पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष पुनि आलोक कुमार टू सदलबल घटनास्थल पहुंच कर शव की पहचान करवाने का प्रयास किया. मिर्जाचौकी(झारखंड)के बदतल्ला के दुखी मंडल ने शव की पहचान अपनी बहन रेणु देवी(32)के रूप में की. उसने पुलिस को बताया कि उसकी बहन को साहिबगंज मुफस्सिल थाना क्षेत्र हाजीपुर के अरविंद कुमार पासवान ने घर से बुला कर ले गया था, इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला. लोगों से किसी महिला का शव मिलने की सूचना पर जाकर देखा, तो उसकी बहन का सर काट कर गायब कर दिया गया है व उसके शरीर को वस्त्रहीन कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से छोड़ दिया गया है. पुलिस ने भाई के फर्द बयान पर आरोपित पर हत्या कर शव को साक्ष्य छिपाने की नीयत से फेंक देने का मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कटे सिर की खोज के लिए डॉग स्क्वायड, एफएसएल व डीआइयू की टीम का सहयोग लिया जा रहा है. उन्होंने शीघ्र ही कांड का का उद्भेदन कर लेने का दावा किया है. गोपालपुर के कालिंदीनगर गांव की विवाहिता रोशनी कुमारी पति रीतेेश कुमार की गला दबा कर हत्या मामले में मृतका रोशनी के भाई गोविंद कुमार के बयान पर गोपालपुर थाने में दहेज के लिए प्रताड़ित कर मारपीट कर गला दबा कर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. गोविंद कुमार ने बताया है कि मृतका की सास सरिता देवी, ससुर कोको सिंह व पति रितेेश ने प्रताड़ित कर उसकी हत्या की. गोपालपुर पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है. आठ लाख रुपये दहेज में नहीं लाने को लेकर विवाहिता रोशनी की हत्या मंगलवार की सुबह गला दबा कर दी गयी थी. इससे पूर्व भी उसे कई बार प्रताड़ित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version