महिलाओं को भा रही है ओरगैंजा व डोला सिल्क साड़ी, तो डिजाइनर आभूषण कर रहे आकर्षित

20 अक्तूबर को पति की दीर्घायु को लेकर होने वाले करवा चौथ को लेकर बाजार सज गया है. सुहागिनों का बाजार में खरीदारी करना शुरू हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 10:19 PM

20 अक्तूबर को पति की दीर्घायु को लेकर होने वाले करवा चौथ को लेकर बाजार सज गया है. सुहागिनों का बाजार में खरीदारी करना शुरू हो गया है. साड़ी कारोबारी अरुण चोखानी ने बताया कि महिलाओं को खासकर ओरगेंजा साड़ी, डोला सिल्क साड़ी व जिमी चू साड़ी पसंद आ रही है, तो आभूषणों के शोरूम आकर्षक ऑफर के साथ लुभा रहा है. बाजार में करवा चौथ पर लगने वाली चलनी की भी ब्रांडिंग कर दी गयी. इसे डिजाइनर बनाया गया है, तो चलनी के साथ पूजन सामग्री सेट तैयार किया गया है. कारोबारी कैलाश मावंडिया ने बताया कि एक साथ सभी संबंधित सामान सुहागिनों को उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि अलग-अलग दुकान नहीं भाग-दौड़ करना पड़े. एक साथ 200 से 350 रुपये में उपलब्ध है. तनिष्क शोरूम के स्टोर मैनेजर हीरा लाल ने बताया कि दशहरा से लेकर दीपावली तक खास ऑफर जारी किये गये हैं. इसके तहत 20 प्रतिशत तक गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर छूट, तो डायमंड ज्वेलरी के मूल्य पर सीधे छूट मिल रही है. सगुन के तौर पर 101 रुपये प्रति ग्राम भी छूट दी जा रही है. दूसरे आभूषण कारोबारी दीपक सोनी ने बताया कि करवा चौथ को लेकर डिजाइनर आभूषण महिलाएं अधिक पसंद कर रही है, जो कि हल्के से हल्के वजन में उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version