अपने नाम पर लोन ले दूसरे को दिया था रुपये, नहीं लौटाने पर बैंक बना रहा था दबाव, एसिड पी कर दे दी जान
अपने नाम पर लोन ले दूसरे को दिया था रुपये, नहीं लौटाने पर बैंक बना रहा था दबाव, एसिड पी कर दे दी जान
खगड़िया जिले के गोगरी जमालपुर की 50 वर्षीय नीलम देवी ने एसिड पीकर अपनी जान दे दी. विगत सोमवार को हुई घटना के बाद परिजन उसे लेकर पहले स्थानीय अस्पताल गये, जहां से उन्हें मायागंज रेफर कर दिया गया. मायागंज अस्पताल में तीन दिनों तक इलाज चलने के बाद बुधवार देर रात उनकी मौत हो गयी. गुरुवार को बरारी पुलिस ने मृतका के बेटे का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के बेटे राकेश राजरोहित ने बताया कि करीब एक साल पहले उनकी मां नीलम देवी ने एक बैंक से एक लाख रुपये लोन लिया था. जिसे लेने के बाद उसमें से 50 हजार रुपये मदद के नाम पर गांव की रहने वाली चंदा देवी को दे दिये थे. पैसे देने के बाद चंदा देवी ने लौटाने के नाम पर विवाद और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया था. इधर, उनकी मां द्वारा लिये गये लोन का भी ब्याज बढ़ता जा रहा था. बैंक द्वारा लगातार पैसे लौटाने को लेकर बनाये जा रहे दबाव की वजह से उनकी मां ने सोमवार को बाथरूम साफ करने वाला एसिड पी लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है