संदिग्ध परिस्थिति में महिला की हुई थी मौत, मायके वालों ने पति व ससुराल वालों पर जाहिर की आशंका
संदिग्ध परिस्थिति में महिला की हुई थी मौत, मायके वालों ने पति व ससुराल वालों पर जाहिर की आशंका
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के बिलदौरी के मजदूर राजू बिंद की पत्नी उषा देवी (40) की सोमवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. उक्त मामले में बरारी पुलिस ने मायके पक्ष के लोगों के आने के बाद ही केस दर्ज करने की बात कही थी. इसके बाद सोमवार देर रात मृतका के भाई जमुई जिले के लक्ष्मीपुर दिघरा निवासी अशोक यादव और मुंगेर के खड़गपुर में रहने वाली बहन लूसी देवी सहित परिवार के अन्य लाेग पहुंचे. बरारी पुलिस ने मंगलवार को मृतका के भाई का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के भाई ने बताया कि उनकी बहन की पहले पति गौतम बिंद से तलाक के बाद ससुराल के पड़ाेस में रहने वाले राजू बिंद से शादी हुई थी. शादी के बाद राजू और उषा को तीन बच्चे हुए. सोमवार को जब उनकी बहन की तबीयत बिगड़ी, तो उसके ससुरालवालों ने सूचना नहीं दी, बल्कि मोहल्ले में ही रहनेवाले रिश्तेदार ने जानकारी दी. इसके बाद शाम के वक्त जब वे लोग बहन के ससुराल पहुंचे, तो वहां बहन के ससुर व सास ने उन्हें किसी भी प्रकार की जानकारी होने से इंकार कर दिया. इसके बाद वे लोग सुलतानगंज थाना पहुंचे, जहां उन्होंने बहन के लापता होने की शिकायत की. पुलिस ने कुछ देर पता लगाने के बाद बताया कि उनकी बहन की मृत्यु हो चुकी है और वह मायागंज अस्पताल में है. मायके वालों ने आशंका जताते हुए आरोप लगाया कि अगर उनकी बहन के ससुराल वाले और पति का दोष नहीं है, तो फिर उनके द्वारा उन लोगों को सूचना क्यों नहीं दी गयी और उनकी बहन की मृत्यु हाेने की बात क्यों नहीं बतायी गयी. मायके वालों ने मामले में उचित कानूनी कार्रवाई करवाने को लेकर सुलतानगंज थाना के समक्ष बयान देने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है