जवारीपुर में कार के धक्के से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत

जवारीपुर में कार के धक्के से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 11:20 PM

तिलकामांझी थाना क्षेत्र के जवारीपुर में सोमवार शाम एक कार से धक्का लगने के बाद वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. उसे स्थानीय निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गयी. अस्पताल प्रबंधन द्वारा पीआइ के माध्यम से मौत की जानकारी बरारी पुलिस कैंप को दी गयी. जिसके बाद पुलिस ने मृतका के बेटे का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के बेटे जवारीपुर के रहने वाले सिकेंद्र यादव ने बताया कि हर दिन की तरह सोमवार को भी उनकी मां शाम के वक्त घर से जवारीपुर स्थित महिंद्रा शोरूम से आगे चाय पीने के लिए गयी थी. चाय दुकान से वापस लौटने के क्रम में वह सड़क किनारे सफेद रंग की कार की चपेट में आ गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना उन लोगों को दी. जिसके बाद उसे पास के ही आर्क हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. एलपीजी सिलिंडर लोड टेंपो दुर्घटनाग्रस्त, टला बड़ा हादसा जवारीपुर स्थित आनंदगढ़ कॉलोनी मोड़ के सामने मुख्य सड़क पर एक एलपीजी सिलिंडर लोड टेंपो बुधवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटनाग्रस्त टेंपो पर 50 से भी अधिक संख्या में भरे हुए एलपीजी सिलिंडर लोड थे. हालांकि घटना में सिलिंडरों को कोई नुकसान नहीं होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार टेंपो जीरोमाइल की ओर से तिलकामांझी चौक की ओर जा रहा था. तभी आनंदगढ़ कॉलोनी मोड़ पर टेंपो का पिछला चक्का खुल गया और एक्सल टूट गया. बीच सड़क पर हुई दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए इलाके में जाम भी लगा. टेंपो चालक और खलासी ने एक-एक कर स्थानीय लोगों की मदद से सिलिंडरों को उतारकर सड़क किनारे रखा. फिर टेंपो को उठाकर किसी तरह साइड किया गया. जिसके बाद इलाके में यातायात को सुचारू किया जा सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version