हरियाली तीज उत्सव मेला में मिला महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा
भागलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन की महिला समिति की ओर से रविवार को देवी बाबू धर्मशाला सभागार में हरियाली तीज उत्सव सह मेला का आयोजन किया गया.
भागलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन की महिला समिति की ओर से रविवार को देवी बाबू धर्मशाला सभागार में हरियाली तीज उत्सव सह मेला का आयोजन किया गया. इसमें महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा मिला. मेला का उद्घाटन मेयर डॉ बसुंधरालाल, पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, सम्मेलन के अध्यक्ष सीए बद्री प्रसाद छापोलिका, चेंबर महासचिव सीए पुनीत चौधरी ने संयुक्त रूप से किया.
मेला में कोलकाता, भागलपुर व आसपास क्षेत्र की महिलाओं द्वारा तैयार चीजों का स्टॉल लगाया गया. कोलकाता से आयी शिल्पी कनोरिया के स्टॉल पर 50 हजार से दो लाख तक की ज्वेलरी ने आकर्षित किया, तो कोमल के स्टॉल पर भगवान की पोशाक, आभूषण, कुसुम चोखानी के स्टॉल पर आर्टिफिशियल ज्वेलरी भा रही थी. इसके अलावा पापड़, डिजाइनर परिधान आदि भी लोगों ने खूब पसंद किया.
118 महिलाओं का लगायी गयी नि:शुल्क मेहंदी
सम्मेलन की ओर से महिलाओं के लिए नि:शुल्क मेहंदी स्टॉल लगाये गये थे. इस पर मेयर डॉ बसुंधरालाल व डॉ प्रीति शेखर समेत 118 महिलाओं की हाथों में मेहंदी रचायी गयी. महिला समिति की अध्यक्ष प्रभा कोटरीवाल एवं मंत्री रश्मि केडिया ने कहा कि सावन में हरियाली तीज का विशेष महत्व होता है. महिलाएं शृंगार करके भगवान की पूजा करती हैं. दरअसल सावन में चारों ओर हरियाली रहती है, इसलिए महिलाएं भी हरे रंगों का शृंगार प्रसाधन का इस्तेमाल करती हैं. संयोजक शुचिता अग्रवाल एवं नीता मुरारका ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में ज्योति खेतान, सारिका जैन, सुनीता सर्राफ, बुलबुल खेमका, जिज्ञासा झुनझुनवाला, राखी झुनझुनवाला, नीतू झुनझुनवाला, रोहिणी झुनझुनवाला, नीलम डालमिया, प्रियंका बाजोरिया, राधिका, राशिका ढांढानिया, रीतू गोयनका का योगदान रहा. महामंत्री रंजीत झुनझनवाला ने बताया कि 20 महिलाओं को लक्की ड्रॉ के माध्यम से पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर निदेशक आशीष बाजोरिया, अनिल गोयनका, मदन मोहन अग्रवाल, नीरज भिवानीवाला, राहुल झुनझुनवाला, अभिषेक डालमिया, नरेश खेमका, आलोक सिंघानियाँ, अमरनाथ चमड़िया, अनिल सिपानिया, विनय डोकानिया, अतुल भिवानीवाला, आलोक मुरारका, मुरारी खेतान आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है