15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंग-बिरंगे परिधानों में डांडिया खेल महिलाओं ने की खूब मस्ती

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा भागलपुर की ओर से शुक्रवार को द्वारिकापूरी कॉलोनी मंगल उत्सव परिसर में डांडिया का आयोजन किया गया.

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा भागलपुर की ओर से शुक्रवार को द्वारिकापूरी कॉलोनी मंगल उत्सव परिसर में डांडिया का आयोजन किया गया. इसमें ढोल बाजे, ढोल बाजे, डम-डम ढोल बाजे, चोगाडा धोलीदा रंग तरी, नगाड़ा डांडिया… गीत पर महिलाओं ने रंग-बिरंगे परिधानों में डांडिया खेलकर खूब मस्ती की. कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष मीनू सलारपुरिया ने किया. कोलकाता से आई गायिका राधिका शर्मा गोयनका ने अपनी सुरीली आवाज से झूमा दिया. मेयर डॉ बसुंधरा लाल व पूर्व उप महापौर प्रीति शेखर को सम्मानित किया गया. बेस्ट एनर्जी डांस के लिए अंजली शर्मा, बेस्ट ड्रेस के लिए किरण वर्मा, बेस्ट डांस के लिए रिया वर्मा को पुरस्कृत किया गया. 60 प्लस सुशीला केजरीवाल, शशि खेमका, ज्योति खेतान, मधु केजरीवाल, सृष्टि सराफ को भी सम्मानित किया गया. बेस्ट ड्रेस अप, बेस्ट डांस, ब्यूटीफुल आइ आदि के लिए भी चयनित किया गया. आयोजन में कोषाध्यक्ष अनु शर्मा, ज्योति खेतान, सुनीता सराफ, मधु केजरीवाल, अरुण सिंघानिया, शशि खेमका, जूही, अनुराधा, रेखा, संगीता, गौरी, पल्लवी, सुशीला केजरीवाल, किरण केडिया, संगीता वर्मा, वीणा अग्रवाल आदि का योगदान रहा.

————-

थिरकन का डांडिया आयोजन कल

थिरकन ग्रुप की ओर से रविवार को संध्या पांच बजे गुरुद्वारा रोड स्थित एक होटल सभागार में डांडिया का आयोजन होगा. निदेशक अनीता अनवर ने बताया कि डांडिया को लेकर प्रतिभागी महिलाएं व युवतियां तैयारी में जुटी हैं. उन्हें डांडिया की बारीकी से अवगत कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें