अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा), भागलपुर जिला की ओर से गुरुवार को दीपनगर में सभा हुई. सभा की अध्यक्षता सीमा देवी ने की. एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी ने कहा कि संविधान में हमें बराबर का अधिकार मिला है, लेकिन भाजपानीत केंद्र सरकार उस संविधान को ही खत्म करना चाहती है. इस सरकार में महिलाओं के साथ भेदभाव, हिंसा, बलात्कार, घरेलू हिंसा की घटना में बढ़ी है. अपराधियों को सरकारी संरक्षण देने से सजा कम मिलती है. महिलाओं के साथ भेदभाव तभी रुकेगा, जब महिलाएं एकजुट होकर संगठन को मजबूत करेंगी. अपने अधिकारों के लिए जोरदार आंदोलन का आह्वान किया. एडवा, भागलपुर की बुजुर्ग महिला नेत्री सरिता सिन्हा ने कहा कि महिलाएं जब तक संगठित होकर आवाज नहीं उठायेगी, उनका शोषण होता रहेगा. भागलपुर में हजारों महिलाओं को एडवा का सदस्य बनाया जायेगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है