20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं को एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने की जरूरत, तभी रुकेगा भेदभाव

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा), भागलपुर जिला की ओर से गुरुवार को दीपनगर में सभा हुई.

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा), भागलपुर जिला की ओर से गुरुवार को दीपनगर में सभा हुई. सभा की अध्यक्षता सीमा देवी ने की. एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी ने कहा कि संविधान में हमें बराबर का अधिकार मिला है, लेकिन भाजपानीत केंद्र सरकार उस संविधान को ही खत्म करना चाहती है. इस सरकार में महिलाओं के साथ भेदभाव, हिंसा, बलात्कार, घरेलू हिंसा की घटना में बढ़ी है. अपराधियों को सरकारी संरक्षण देने से सजा कम मिलती है. महिलाओं के साथ भेदभाव तभी रुकेगा, जब महिलाएं एकजुट होकर संगठन को मजबूत करेंगी. अपने अधिकारों के लिए जोरदार आंदोलन का आह्वान किया. एडवा, भागलपुर की बुजुर्ग महिला नेत्री सरिता सिन्हा ने कहा कि महिलाएं जब तक संगठित होकर आवाज नहीं उठायेगी, उनका शोषण होता रहेगा. भागलपुर में हजारों महिलाओं को एडवा का सदस्य बनाया जायेगा

नौजवान सभा के नेता मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि दीपनगर की महिलाएं गरीब और भूमिहीन हैं. दूसरों के घर में काम करके बच्चों का भरण-पोषण करती हैं, उन्हें जमीन मिलना चाहिए. कार्यक्रम का समापन प्रस्ताव पारित किया गया. इस प्रस्ताव के माध्यम से संकल्प लिया कि भागलपुर में हजारों महिलाएं को एडवा का सदस्य बनायी जायेगी. जमीन, राशनकार्ड, 3000 रुपये समाजिक सुरक्षा पेशन, शौचालय, नल जल नली गली की सफाई, पानी के लिए आंदोलन किया जायेगा. 11 सदस्यीय कमेटी बनायी गयी. इसमें संयोजक सीमा देवी, सह संयोजक बसंती देवी एवं उर्मिला देवी, अरूला मसोमात, बबीता, सीता, कंचन, शांति, सीता देवी इत्यादि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें