भोलानाथ फ्लाइओवर ब्रिज के लिए काम जारी, सड़क बदहाल
त्रिमूर्ति चौराहे के आगे भोलानाथ फ्लाइओवर ब्रिज के लिए पिलर का काम शुरू हो गया. मुख्य शहरी क्षेत्र की ओर से भोलानाथ फ्लाइओवर ब्रिज का काम बढ़ रहा है.
त्रिमूर्ति चौराहे के आगे भोलानाथ फ्लाइओवर ब्रिज के लिए पिलर का काम शुरू हो गया. मुख्य शहरी क्षेत्र की ओर से भोलानाथ फ्लाइओवर ब्रिज का काम बढ़ रहा है. लेकिन इसके साथ ही अव्यवस्था बढ़ती जा रही है. सड़क को इतना बदहाल छोड़ दिया गया कि लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. भीखनपुर, मुंदीचक, डिक्सन मोड़, इशाकचक, शिवपुरी कॉलोनी, साहू परबत्ता परिसर व आसपास क्षेत्र की दो लाख की आबादी परेशान है. जिला प्रशासन से लेकर नगर विकास विभाग की ओर से मिल चुका है निर्देश कचहरी चौक की ओर से दक्षिणी क्षेत्र को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग इसी होकर गुजरता है. प्रतिदिन हजारों लोगों का आना-जाना होता है. गुड़हट्टा चौक, मिरजानहाट, अलीगंज, हबीबपुर समेत दो दर्जन मोहल्ले के लाखों लोगों का जुड़ाव इस सड़क से है. पिलर का काम होने के बाद सड़क को मोटरेबल और नाला को व्यवस्थित करने का निर्देश जिला प्रशासन से लेकर नगर विकास विभाग की ओर से दिये छह माह से अधिक बीत गये. बावजूद इसके अव्यवस्था फैलती जा रही है. पिलर ढलाई का काम पूरा होने के बाद सड़क को उबड़-खाबड़ करके छोड़ दिया गया. प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. लोगों ने बतायी परेशानी खराब सड़क के कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. प्रशासन से इस सड़क को समतल करने और सुविधाजनक बनाने की मांग है. दक्षिणी क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए. प्रदीप कुमार झुनझुनवाला, वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट ———— दो फीट गड्ढा करके सड़क छोड़ दी गयी है. दुकान पर ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे हैं. पैदल चलना मुश्किल हो रहा है. कई बार गुहार लगा चुके हैं. मो दिलदार आलम, ऑप्टिकल ऑनर, त्रिमूर्ति चौक ————– सड़क को बदहाल करके छोड़ दिया गया. सड़क पर कीचड़ जम गया है. यह हालत त्रिमूर्ति चौक का है, जहां चारों ओर से लोगों का आना-जाना है. धूल से दुकान खुला रखना मुश्किल हाे रहा है. सुबोध गुप्ता, होटल संचालक ————– सड़क पर नाला बहने लगा है. जहां सड़क खोदकर पिलर डाला गया, उसके आसपास मिट्टी नहीं भरी गयी है. सभी सभी उम्र व वर्ग के लोग परेशान हैं. बुजुर्ग होने के कारण अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है. कमलाशंकर पांडेय, सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी ———– किसी के घर में मरीजों को आकस्मिक सेवा की जरूरत हो जाये, तो एंबुलेंस का पहुंचना मुश्किल हो रहा है. इतना ही नहीं लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है. अनुराग मिश्रा बॉबी, व्यवसायी ———– पुल बनाने के क्रम में जो पिलर बनाया जाता है, उसकी मिट्टी सड़क पर रखी जा रही है. इससे आवागमन बाधित हो रहा है. नाला भी भरता जा रहा है. सड़क पर जलजमाव की समस्या बढ़ती जा रही है. पैदल चलना मुश्किल हो रहा है. अमित कुमार, अधिवक्ता ————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है