20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: सुलतानगंज-अगुवानी गंगा ब्रिज के काम में लायें तेजी: डिप्टी चीफ इंजीनियर

Speed ​​up the work of Sultanganj-Aguwani Ganga Bridge

= पुल निर्माण के डिप्टी चीफ इंजीनियर ने लिया जायजा

प्रतिनिधि, सुलतानगंज

सुलतानगंज-अगुवानी गंगा ब्रिज के एप्रोच पथ के काम में तेजी लायें, एप्रोच पथ पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा कर काम में उत्पन्न बाधा को दूर करें. पुल निर्माण के डिप्टी चीफ इंजीनियर विजय कुमार ने गुरुवार को सुलतानगंज-अगुवानी गंगा ब्रिज का जायजा लेते हुए उक्त दिशा-निर्देश दिया. टीम के साथ नाव से गंगा में जाकर हर पाया का उन्होंने निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश दिया. कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि हर बिंदु की जांच कर काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. वहीं, डिप्टी चीफ इंजीनियर ने एप्रोच पथ के भी कार्य का जायजा लिया. कार्य में रुकावट को दूर करने को कहा. बताते चलें कि एनएच पर काम होने के बाद भारी वाहनों का परिचालन पुल के एप्रोच पथ से ही होने लगा है. जिससे कार्य में बाधा उत्पन्न होने की जानकारी डिप्टी चीफ को दी गयी. उन्होंने अविलंब इस परिचालन पर रोक लगाते हुए कार्य को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया.

विगत 11 दिन से पड़ रहा काम पर असर

एसपी सिंगला कंपनी के सुलतानगंज सेफ्टी इंचार्ज श्रीतम तिवारी ने बताया कि पुल के एप्रोच पथ पर वाहनों की आवाजाही से कार्य में डिस्टर्ब होना शुरू हो गया. किसी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है. वाहन चालक हाई स्पीड से वाहन का परिचालन कर रहे हैं. एनएच 80 सड़क मार्ग पर काम होने से परेशानी को देखते हुए सुगम मार्ग के रूप में वैकल्पिक मार्ग पुल के एप्रोच पथ से ही भारी वाहनों का आवागमन विगत 11 दिन से हो रहा है. बताया गया कि कंपनी से दो दिन का एनएच के कार्य एजेंसी ने समय लिया था, लेकिन 11 दिन हो गये. बताया गया कि अविलंब भारी वाहनाें के परिचालन पर रोक लगा कर तेज गति से कार्य किया जायेगा. बताया गया कि भारी वाहन के आवागमन से आरई पैनल व एप्रोच पथ का लेयर करने में परेशानी होने लगी है. कंपनी के सेफ्टी इंचार्ज ने बताया कि आरई वॉल का कार्य बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें