Bhagalpur news कोच डिस्प्ले बोर्ड लगाने का कार्य शुरू

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नवगछिया रेलवे स्टेशन पर कोच पोजीशन बताने वाले डिस्प्ले बोर्ड लगाने का कार्य शुरू हो गया है

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:08 AM

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नवगछिया रेलवे स्टेशन पर कोच पोजीशन बताने वाले डिस्प्ले बोर्ड लगाने का कार्य शुरू हो गया है. वर्षों से राहगीरों को ट्रेन पकड़ने के दौरान कोच का सही पोजीशन नहीं पता होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लंबी दूरी की ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को अपनी बोगी खोजने में कठिनाई होती थी. कई बार यात्रियों को दौड़ कर ट्रेन में चढ़ना पड़ता था, जिससे कुछ लोग चोटिल हो जाते थे और कई बार दूसरे कोच में चढ़ना पड़ता था. यह समस्या लंबे समय से यात्रियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ था. डिस्प्ले बोर्ड लगने से यात्रियों को उनके कोच की सही जानकारी स्टेशन पर ही मिल जायेगी, जिससे ट्रेन पकड़ने की प्रक्रिया सुगम और सुरक्षित हो सकेगी. यह कार्य अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहा है. नवगछिया स्टेशन का आधुनिकीकरण भी किया जा रहा है.

मुख्य पार्षद ने वार्ड का लिया जायजा, सड़क-नाला की दी स्वीकृति

सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड में लोगो की सुविधा को लेकर सड़क व नाला निर्माण की स्वीकृति दी जा रही है. रविवार को वार्ड 9, 10 व 11 का नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने पार्षदों के साथ निरीक्षण किया. मुख्य पार्षद ने बताया कि निरीक्षण के दौरान वार्ड 11 में अभी भी जलजमाव रहता है, बीते कई वर्षों से नाला निर्माण नहीं किया गया था, जिससे लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. निरीक्षण में मुख्य पार्षद ने बताया कि नाला निर्माण की स्वीकृति दी गयी, ताकि जलजमाव का समाधान हो सके. वार्ड 10 में पंचायत के समय से अभी तक कच्ची सड़क पर ही लोग आवाजाही करते थे. पक्की सड़क की स्वीकृति दी गयी. वार्ड नौ में एक महत्वपूर्ण सड़क की भी स्वीकृति दी गयी है. मौके पर नवीन कुमार बन्नी, विभूति कुमार विकल, सुभाष कुमार व जेई घनश्याम कुमार सहित संबंधित वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version