गंगा का जलस्तर बढ़ने से पहले समानांतर पुल और अब वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी ठप हुआ काम

गंगा का जलस्तर बढ़ने से पहले समानांतर फोरलेन सेतु का निर्माण कार्य बंद हुआ था और अब वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम ठप हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 2:41 AM

-पुल का काम बंद होने से निर्माण में लगे कर्मचारी लौटने लगे घर -बरारी की ओर यार्ड में पानी घुसने से रोकने के लिए बनाया मिट्टी का छोटा बांध -गंगा का जलस्तर कम होने पर शुरू हो सकेगा निर्माण. वरीय संवाददाता, भागलपुर गंगा का जलस्तर बढ़ने से पहले समानांतर फोरलेन सेतु का निर्माण कार्य बंद हुआ था और अब वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम ठप हो गया. दोनों योजनाओं पर काम अब जलस्तर घटने पर शुरू हो सकेगा. इधर, काम बंद होने से निर्माण में लगे कर्मचारी घर जाने लगे हैं. बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य पूरी तरह से रफ्तार पकड़ने में अब समय लगेगा. बरारी की ओर यार्ड में पानी घुसने से रोकने के लिए मिट्टी का छोटा बांध बनाया गया है. निर्माण एजेंसी के कर्मचारी लगातार पानी बढ़ने को लेकर गंगा किनारे की जांच कर रहे हैं. बीच धार में लगी मशीनों को किनारे खड़ा कर दिया गया है.भागलपुर को नवगछिया से जोड़ने वाले विक्रमशिला सेतु के समानांतर 4.445 किलोमीटर लंबा फोरलेन पुल का काम एसपी सिंगला कंपनी करा रही है. इस पुल का काम 995 करोड़ की लागत से हो रहा है. गंगा की धार में पिलर का काम छठ पूजा तक शुरू हो सकेगा. पुल के लिए 40 पिलर बनाए जाने है, जिसमें 26 पिलरों पर काम चल रहा था. अभी पिलर संख्या 6 से 34 नंबर तक काम हो रहा था. भागलपुर में डेंजर लेवल के नजदीक पहुंची गंगा का जलस्तर भागलपुर में गंगा का जलस्तर डेंजर लेवल के करीब पहुंच गया है. इसको पार करने के लिए अब महज 23 सेंटीमीटर जलस्तर का बढ़ना बाकी रह गया है. रविवार को जलस्तर बढ़ने की रफ्तार दिन भर प्रति घंटे एक सेंटीमीटर रही. हालांकि, रात आठ बजे के बाद से इसकी रफ्तार में कमी आयी और अब आधा सेंटीमीटर प्रति घंटे जलस्तर बढ़ रही है. लेकिन, जलस्तर में वृद्धि का अनुमान किया गया है. इधर, बढ़ोतरी के साथ जलस्तर रात आठ बजे तक 33.45 मीटर पर रहा. बीते शनिवार दिन के दो बजे तक इसका जलस्तर 33.09 मीटर पर रहा था. डेंजर लेवल 33.68 मीटर निर्धारित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version