हर वार्ड में 25-25 लाख रुपये से होगा तीन-तीन काम, जल्द जारी होगा वर्क ऑर्डर

वार्ड पार्षदों की शिकायतों को दूर करने के लिए निगम प्रशासन 25-25 लाख रुपये तक का तीन-तीन काम हर वार्ड करायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 2:11 AM

– एजेंसी चयनित, 25 मई तक पार्षदों से लिया गया है कार्य का एजेंडा

वरीय संवाददाता, भागलपुर

वार्ड पार्षदों की शिकायतों को दूर करने के लिए निगम प्रशासन 25-25 लाख रुपये तक का तीन-तीन काम हर वार्ड करायेगा. पार्षदों से लिए गए एजेंडे पर निगम ने टेंडर फाइनल कर लिया है. एजेंसी भी चयनित कर ली गयी है.वर्क ऑर्डर जारी करना बाकी है. अगले माह वर्क ऑर्डर जारी होने के साथ ही हर वार्ड में काम शुरू हो जायेगा.

कुछ दिन पहले नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह ने पार्षदों से वार्ड की सुविधाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण तीन-तीन योजनाओं की सूची मांगी थी. पार्षदाें ने अपने-अपने वार्ड की सफाई, नाला उड़ाही, जलापूर्ति समेत अन्य समस्या नगर आयुक्त काे बताया था. वार्ड 29 की सिंपी देवी, वार्ड 32 की पार्षद मीरा राय, वार्ड 34 से बीबी बलिमा, वार्ड 35 से उमेश मंडल, 36 से अमित कुमार ट्विंकल आदि ने भी अपनी समस्या नगर आयुक्त के समक्ष रखी थी. इसके मद्देनजर योजना शाखा की ओर से वार्ड पार्षदों से तीन-तीन महत्वपूर्ण कार्यों की सूची 25 मई तक मांगी गयी थी. इसके बाद एस्टिमेट तैयार किया गया और टेंडर की प्रक्रिया अपनायी गयी, जो फाइनल हो गया है.

पुराने को तोड़ बनेगा नगर निगम का नया भवन

निगम के पुराने भवन को ताेड़कर नया भवन बनाया जायेगा. इसकी तैयारी फिर से निगम ने शुरू कर दी है. नये भवन की डीपीआर तैयार कराने के लिए टेंडर किया है. डीपीआर कंसल्टेंट एजेंसी के लिए जारी निविदा का टेक्निकल बिड 24 जुलाई तक खोला जायेगा. इसमें जितने कंसल्टेंट एजेंसी टेंडर भरेंगे, उन सभी के कागजातों की जांच होगी. यानी, टेक्निकल बिड में सफल कंसल्टेंट एजेंसियों का फाइनेंसियल बिड खोला जायेगा और चयनित की जायेगी.भवन निर्माण पर 30 कराेड़ से 50 करोड़ तक खर्च होने का अनुमान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version