16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर के निर्माण में लगे राज मिस्त्री की करंट लगने से मौत

घर के निर्माण में लगे राज मिस्त्री की करंट लगने से मौत

जोगसर थाना क्षेत्र के मानिक सरकार मोहल्ले में एक घर के निर्माण के दौरान काम कर रहे राज मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गयी. मंगलवार देर शाम मायागंज अस्पताल में डाक्टरों द्वारा मृत घोषित किये जाने के बाद बरारी पुलिस ने बुधवार को परिजनों का फर्द बयान दर्ज किया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक राज मिस्त्री पप्पू रजक (48) मूल रूप से नवगछिया के गोपालपुर के रहने वाले थे. पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद मृतक के भतीजे मनोज रजक ने बताया की मंगलवार को काम करते हुए उनके चाचा करंट की चपेट में आये थे. वह मंगलवार को काम खत्म करने के बाद खाना खाने जा रहा था. खाने से पहले वह हाथ-पांव धोने के लिए गये थे. जैसे ही इसके लिए उन्होंने मोटर का स्विच दिया, वहां करंट फैल गया.चाचा करंट की चपेट में आकर घायल हो गये. यह देख निर्माणाधीन घर में काम कर रहे सहयोगियों ने किसी तरह लाइन को काटा और घायल पप्पू रजक को लेकर सीधे मायागंज अस्पताल गये. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पप्पू की मौत के बाद अस्पताल में मौजूद परिवार के सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल था. वह परिवार में कमाने वाला इकलौता सदस्य थे. उन्हें चार बेटी और दो बेटे हैं. सभी अभी पढ़ाई कर रहे हैं. दुष्कर्म व चोरी के आरोपितों की जमानत याचिका खारिज दुर्गा पूजा को लेकर कोर्ट के नियमित कार्य बंद होने के बाद भी रिमांड और जमानत याचिकाओं पर सुनवाई के लिए विशेष अदालतों मं सुनवाई की गयी. बुधवार को तीन अलग अलग मामलों में जमानत याचिकाओं पर हुई सुनवाई के दौरान तिलकामांझी पुलिस द्वारा चोरी के सामानों के साथ गिरफ्तार अभियुकत सौरभ कुमार, काेतवाली थाना पुलिस द्वारा चोरी के सामानों के साथ गिरफ्तार अभियुक्त सूरज कुमार यादव और सबौर थाना में इसी साल दर्ज हुए दुष्कर्म कांड के आरोपित शिवशंकर कुमार की ओर से दाखिल जमानत याचिकाओं पर सुनवाई कर उन्हें खारिज कर दिया गया. मीराचक से लड़की के अपहरण मामले में की जांच में फतेहपुर पहुंची पुलिस औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना क्षेत्र के मीराचक गांव से बुधवार सुबह लापता लड़की के मामले में परिजनों ने थाना में शिकायत दर्ज करायी है. मिली जानकारी के अनुसार मामले में परिजनों ने फतेहपुर के रहने वाले चार-पांच युवकों के विरुद्ध उनकी बेटी को अगवा किये जाने की शिकायत की है. जिसके बाद मामले की जांच को लेकर बुधवार रात जीरोमाइल थाना की पुलिस जांच को पहुंची थी. हालांकि थानाध्यक्ष ने अभी मामले की जांच करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें