23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं : विधायक गोपाल मंडल

जदयू प्रखंड नवगछिया के खगड़ा पंचायत में व नगर परिषद नवगछिया की बैठक आनंद कृष्ण विवाह भवन स्टेशन रोड नवगछिया में हुई.

जदयू प्रखंड नवगछिया के खगड़ा पंचायत में व नगर परिषद नवगछिया की बैठक आनंद कृष्ण विवाह भवन स्टेशन रोड नवगछिया में हुई. मुख्य अतिथि गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, गोपालपुर विस प्रभारी संतोष सहनी व जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती मौजूद थे. गोपालपुर विधायक ने कहा कि पार्टी में कार्यकर्ता रीढ़ की तरह काम करते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उजड़े बिहार को सजाया है. उन्होंने सभी वर्गों समुदाय के लिए कई योजनाओं को चलाया है, जिससे आम जनता लाभांवित हो रही है. आप सभी के प्रेम व आशीर्वाद से हम यहां से लगातार चार बार जीतकर विधायक बने. यह जीत हमारी नहीं आप लोगों की है. 2025 के विधानसभा चुनाव में आप सभी एकजुट हो कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजनाओं को आम जनों तक पहुंचाये, ताकि 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 सीट जो हमारे नेता ने लक्ष्य निर्धारित किया है, उसे पूरा कर सके. पुनः नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बने. गोपालपुर विस प्रभारी संतोष साहनी ने कहा कि प्रदेश निर्देशित गोपालपुर विस अंतर्गत सभी प्रखंड एवं नप की कमेटी को भौतिक व साक्षात्कार से सत्यापित कर उन्हें प्रदेश कार्यालय को सौंपा जायेगा. पंचायत, वार्ड, प्रखंड व नगर कमेटी सत्यापित कर फिर पुनः पंचायत व वार्ड में बैठक होगी. आज नवगछिया प्रखंड व नप की बैठक हुई है. 18 अक्तूबर को 10:00 बजे गोपालपुर प्रखंड के लालजी ठाकुर बाड़ी के प्रांगण में, 2:00 बजे दुर्गा स्थान नारायणपुर इस्माइलपुर प्रखंड में, 19 को 10:00 बजे से रंगरा चौक प्रखंड के तीनटंगा दियारा दक्षिणी दुर्गा स्थान के प्रांगण में बैठक होगी.

छठ घाट पर हो रहे काम को लेकर निर्देश

भीरखुर्द पंचायत बीडीओ संजीव कुमार ने गुरुवार को ढीम्मा पोखर पर छठ घाट का निरीक्षण कर पोखर का नवीकरण, सौदर्यींकरण, पोखर के किनारे दक्षिणी हिस्से को मुख्य पथ से जोड़ने के लिए फेबर ईट सोलिंग के कार्य को लेकर निर्देशित किया. स्टेडियम भवन का मरम्मती, रंग-रोगन, चहार दिवारी निर्माण कार्य में तेजी लाने को लेकर मनरेगा जेई रितेश कुमार को आवश्यक निर्देश दिया. बीडीओ ने बताया कि महापर्व छठ के पूर्व घाट का उद्घाटन होना संभावना है. जिसको लेकर काम में तेजी लाने को कहा गया है. वहीं पंचायत भवन में भीरखुर्द पंचायत के वार्ड नंबर पांच व छह के नल-जल की समस्या को लेकर अविलंब समाधान का आश्वासन दिया. स्वच्छता शुल्क, साफ-सफाई, कूड़ा उठाव, स्कूल, आंगनबाड़ी, आशा, जीविका दीदी, स्वास्थ्य कर्मी सभी को भागीदारी लेने पर जोर दिया गया. मौके पर मुखिया चंदन कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक मुक्ति कुमार सहित राजेश कुमार, अजय कुमार, परशुराम सिंह, रामस्वरूप मंंडल, राजेंद्र मंडल, जुग्गो मंडल, रामाधीन मंडल, शिवो, प्रसादी मंडल, देबू मंडल, रघुवंश मंडल, सोहोदर बिंद, सूरज मंडल, बिछो दास, महेश दास, कैलाश, टुनटुन मंडल, रंजीत मंडल आदि ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें