Loading election data...

एनडीए की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

एनडीए की जीत पर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. जीत की खुशी में मिठाइयां बांटी और एक दूसरे को जीत की बधाई दी

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 12:29 AM

एनडीए की जीत पर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. जीत की खुशी में मिठाइयां बांटी और एक दूसरे को जीत की बधाई दी. पीरपैंती के पूर्व विधायक अमन कुमार ने मतदाताओं का आभार जताया है. उन्होंने जीत का श्रेय केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं को दिया. उन्होंने कहा कि यह परिणाम सही मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं के समर्पित भाव से किए गए मेहनत का परिणाम है. मौके पर मुखिया संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष झुंपा सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता, मिट्ठू पांडे, मो फजलूल बारी, अमरजीत भारती, ऋषिकेश सिंह व अन्य नेताओं ने बधाई दी.

पैक्स अध्यक्षों को चुनाव चिह्न आवंटितप्रखंड कार्यालय में शनिवार को सभी पैक्स अध्यक्षों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया. एक दिसंबर को मतदान को लेकर प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट चुके हैं. प्रशासन भी निष्पक्ष चुनाव कराने की तैयारी मेंं जुट गया है. शनिवार को दो अध्यक्ष व दो सदस्य प्रत्याशी ने नाम वापस कर लिया है. प्रखंड के 13 पैक्स में 12 पर चुनाव होना है.

पान महासंघ की बैठक कल

गनगनिय पंचायत के दुर्गा स्थान मैदान पर रविवार को तांती-ततवा बुनकर समाज भागलपुर व बांका के पदाधिकारियों की बैठक होगी. पान जाति की महारैली की तैयारी को लेकर बैठक की जा रही है. 12 जनवरी को भागलपुर में तांती-ततवा का महा सम्मेलन होगा. महासम्मेलन में पांच जिले के कार्यकर्ता शामिल होंगे.

सीओ के जनता दरबार में चार मामलों का निष्पादन

थाना परिसर शनिवार को जनता दरबार लगाया गया. सीओ ने पुराने चार मामलों का निष्पादन किया. सीओ रवि कुमार ने बताया कि पूर्व के 16 आवेदन में कुल चार मामलों का निष्पादन किया गया है. नया छह मामला आया. जिसमें बताया कि दोनों पक्षों को अगले शनिवार को नोटिस कर बुला मामले का निष्पादन किया जायेगा.

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के जश्न में विजय जुलूस निकाला

विधायक ई कुमार शैलेंद्र के नेतृत्व में – शनिवार को बिहपुर एनडीए कार्यालय से बिहपुर बाजार तक बिहार में इंडिया गठबंधन को क्लीन स्वीप करने की खुशी व महाराष्ट्र में योगी आदित्यनाथ व नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मिली जीत के जश्न में विजय जुलूस निकाला गया. जुलूस स्टेशन गोलंबर चौक पर सभा में तब्दील हो गयी. विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास की जीत है. बिहार में लूट और झूठ की खेती करने वाले नेताओं को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि इसी ऊर्जा से 2025 में 225 सीट से भी ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करना है. मौके प्रो गौतम कुमार मंडल, प्रभु नंदन चौधरी, रूपेश रूप सहित बड़ी संख्या मेंं लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version