नप क्षेत्र में बरसात के पूर्व हर हाल में नाला उड़ाही का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. नप के ईओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि शहर में नाला उड़ाही का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. 15 जून तक हर हाल में कार्य पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है. नमामि गंगे घाट के सैरात व सरकारी बस स्टैंड को हैंडओवर करने को लेकर अनुरोध पत्र जिला-प्रशासन को नगर परिषद कार्यालय से भेजा गया है. शहर में नल जल कनेक्शन से कितने लाभुक नल जल से आच्छादित है और कितने के घर में पानी जा रहा है. कितने लोगों को पेयजलापूर्ति से वंचित रहना पड़ रहा है. रिपोर्ट मांगी गयी है. ईओ ने डेटा तैयार करने का निर्देश दिया. शहर के सड़क व नाला की संख्या और उसकी लंबाई की रिपोर्ट मांगी गयी है. वार्ड एक से 28 तक सभी नाला की लंबाई व संख्या योजना सहायक, जेई व तहसीलदार से रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
दक्षिणी क्षेत्र के 20 बड़े बकायेदार को नोटिस
नप के कर्मी सुभाष कुमार ने बताया कि वार्ड 25 से 28 तक के 20 बड़े बकायेदार की सूची तैयार की गयी है, जिसे कार्यालय से नोटिस भेजी गयी है. नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि गंगा घाट पर क्षतिग्रस्त बांस बैरिकेडिंग मरम्मत का कार्य 80 फीसदी पूरा कर लिया गया है. गंगा स्नान सुरक्षित हो इसको लेकर विशेष तौर पर श्रद्धालुओं से भी गहरे पानी में नहीं जाने की अपील की गयी है.
दीनदयालपुर गांव में पानी के लिए ग्रामीणों ने किया विरोध
दीनदयालपुर गांव के वार्ड दो के ग्रामीणों को बीते आठ दिनों से नल जल योजना से पीने का पानी नहीं मिल रहा है. नल जल योजना से पानी की सप्लाई बंद रहने से नाराज लोगों ने पानी टंकी के सामने विरोध जताया. दीनदयालपुर गांव के सैकड़ों घरों के लगे बहियार में लगे बोरिंग से पानी प्राप्त कर प्यास बुझा रहे हैं. ग्रामीणों में पानी के लिए हाहाकार मचा है, लेकिन स्थानीय पदाधिकारी चुप्पी साधे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है