सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में कार्यशाला

रेफरल अस्पताल में एक दिवसीय कार्यशाला मंगलवार को महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न को लेकर हुई

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 2:02 AM

रेफरल अस्पताल में एक दिवसीय कार्यशाला मंगलवार को महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न को लेकर हुई. कॉन्सेप्ट ऑफ लिविंग के ट्रेनर आयुष भारती ने विस्तार से जानकारी आशा कार्यकर्ता, एएनएम सहित रेफरल अस्पताल के पुरुष व महिला कर्मी को दी. अस्पताल प्रभारी डॉ कुंदन भाई पटेल ने बताया कि महिला उत्पीड़न क्या है, इसको रोकने के बारे में विस्तार से बताया.

एएनएम का वेतन स्थगित, शोकॉज

प्रखंड के एक एएनएम का वेतन स्थगित करते शोकॉज पूछा गया है. प्रखंड में उप विकास आयुक्त की जांच टीम ने पंचायत निरीक्षण में नवादा उप स्वास्थ्य उप केंद्र की एएनएम गीता कुमारी को अनुपस्थित पाया था. रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ कुंदन भाई पटेल ने बताया कि एएनएम को डीडीसी की जांच टीम के निरीक्षण में अनुपस्थित पाया गया था. उक्त एएनएम से स्पष्टीकरण पूछा गया है. जवाब आने तक वेतन रोका गया है.

ज्ञानी दास टोला के ग्रामीणों ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन

रंगरा प्रखंड क्षेत्र के तीन टंगा दियारा दक्षिणी पंचायत अंतर्गत ज्ञानी दास टोला में पिछले पांच वर्षों से हो रहे भीषण कटाव से पंचायत को बचाने को लेकर मंगलवार को पूर्व मुखिया भोला मंडल व वर्तमान मुखिया गणेश मंडल के नेतृत्व में दर्जनों लोग भागलपुर के प्रभारी मंत्री सह श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने मंत्री पंचायत के अस्तित्व को बचाने की गुहार लगायी है. ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में बताया है कि वर्ष 2019 से तीनटंगा दियारा दक्षिण पंचायत अंतर्गत ज्ञानी दास टोला, बिंद टोली एवं झल्लू दास टोला तथा उसरैहीया में भीषण कटाव जारी है. अब तक लगभग 500 घर गंगा नदी में विलीन हो चुके हैं. वर्ष 2020 में लगभग 8 करोड़ की लागत से 1570 मी एवं 20 22 में 3 करोड़ 84 लाख की लागत से 600 मीटर में जिओ बैग का कटाव निरोधी कार्य कराया गया था. वर्ष 2023 में 15 करोड़ की लागत से बोल्डर पिचिंग का कटाव निरोधी कार्य कराया गया था. गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने से अब तक किये गये कटाव निरोधी कार्य भरभरा कर गिर गया. पंचायत को बचाने में कटाव निरोधी कार्य विफल साबित हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version