15 महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की जांच, दो संदिग्ध मिले

मायागंज अस्पताल के स्त्रीरोग व प्रसूती विभाग में महिलाओं में गर्भाशय के मुंह के कैंसर की जांच विषय पर वर्कशॉप का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 9:50 PM

मायागंज अस्पताल के स्त्रीरोग व प्रसूती विभाग में शनिवार को महिलाओं में गर्भाशय के मुंह के कैंसर की जांच के लिए कोलकोस्कोपी विषय पर वर्कशॉप का आयोजन हुआ. यह आयोजन भागलपुर ऑब्स्ट्रेटिक्स एंड गाइनीकोलॉजिकल सोसाइटी और जयप्रभा मेदांता अस्पताल पटना के संयुक्त तत्वावधान में हुआ. विभागाध्यक्ष डॉ अनुपमा ने बताया कि वर्कशॉप में 15 महिलाओं के गर्भाशय की जांच कर सर्वाइकल कैंसर की पड़ताल गयी. इनमें दो महिलाओं में कैंसर के प्रारंभिक लक्षण मिले. इनकी बायोप्सी की गयी. रिपोर्ट आना शेष है. वहीं सोसायटी की सचिव डॉ वर्षा सिन्हा ने बताया कि वर्कशॉप में महिलाओं की जांच कर कैंसर का पता लगाया गया. वहीं शाम में गर्भाशय व स्तन कैंसर पर वैज्ञानिक सत्र का आयोजन किया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि भारत में हर पांच मिनट में एक मरीज की मौत एचपीवी से संबंधित गर्भाशय के मुंह व स्तन कैंसर से ही होती है. पटना की कैंसर राेग विशेषज्ञ डाॅ. श्वेता राय ने काेल्पाेस्काेपी जांच कर कैंसर के इलाज के तरीके बताये. उन्हाेंने कहा कि कैंसर की समय रहते पहचान हाे जाये ताे मरीज की जान बच सकती है. चार फरवरी काे कैंसर जागरूकता सेमिनार होगा. इस दाैरान डाॅ अर्चना झा, डाॅ गीता रानी समेत अन्य चिकित्सक माैजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version